Credit Card क्या होता है ? और इसका इस्तमाल कैसे करे पूरी जानकारी In Hindi

क्या आपको पता है Credit Card Kya Hai? और आप उसका कैसे यूज़ कर सकते है ? और आप कहाँ से Credit Card प्राप्त कर कर सकते है तो चलिए जानते है Credit Card Kya Hai? What is Credit Card ?

what is Credit Card

What is a Credit Card? (Credit Card क्या है? )

साधरण शब्दों में कहा जाये तो अगर आप “क्रेडिट द्वारा” भुगतान करते हैं, तो आप के पास पैसा नही भी है| तो आप Credit card के माध्यम से आप खरीदारी करने के लिए आवश्यक धन उधार ले सकते हैं। उस उधार के बदले में, Credit Card कंपनी को उस उधार राशि का भुगतान करने के लिए सहमत देती हैं

जो आप खर्च करते हैं या उधार लेते हैं, उसके बदले में आप उस Credit Card कंपनी आप से कुछ ब्याज लेती है । और आप को Credit Card की सर्विस देती है

How To Use Credit Card? ( Credit Card को कैसे इस्तेमाल करे )

Credit Card का उपयोग जब आप किसी Credit Card या Charg card से कुछ सामान खरीदारी करते हैं और बाद में अपने Credit Card से बिल का भुगतान कर रहे होते हैं। तो ब्याज का भुगतान, ऋणदाता को मासिक भुगतान के रूप में करते हैं।

जैसे की :- अगर आप किसी शोपिंग मोल से कुछ सामान खरीदारी करते है और आप के पास पैसे नही भी है और Bank में भी नही है पर आप के पास Credit Card है तो आप उसे खरीदी कर सकते है Bank आप को Credit Card देती है और हर Credit Card में लिमिट होती है आप उस लिमिट में ही Credit Card का उसे कर सकते है और भी बहुत से कामो में उसे कर सकते है जैसे की ऑनलाइन शोपिंग , बिजली का बिल और बिल पेमेंट , moblie और DTH रिचार्ज कर सकते है

What is My Credit Score ? आपका Market credit कैसा है ?

जब कभी आप Bank या Market से Loan लेते है तो आप जरुर Credit Score चेक किया जाता है आप का Credit Score अच्छा होता है तो आपको आसानी से Loan आसानी से मिल जाता है और अच्छा नही होता है तो आप को loan नही मिलता है

जब आप Market से Loan लेते है और सही समय पर नही चुकाते है | तो आप का Credit Score ख़राब हो जाता है और आप को दुबारा Loan नही मिलता है और वही आप समय पर Time To Time Loan पूरा करते है तो आप का Credit Score अच्छा होता है और दुबारा समय पर आसानी से Loan मिलता है यही है आप का Credit Score हैं। आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है अपना Credit Score.

  •  10 Types of Credit Cards

  1. Student credit card
  2. Limited Purpose Cards
  3. Business Credit Cards
  4. Prepaid Cards
  5. Subprime Credit Cards
  6. Secured Credit Cards
  7. Charge Cards
  8. Rewards Credit Cards
  9. Balance Transfer Credit Cards
  10. Unsecured credit card

Credit Card Generator (Credit Card कहाँ से प्राप्त करे )

Credit का होने का मतलब है कि बैंक आप पर विश्वास करता है और आप का MARKET में Credit Score अच्छा है | समय पर भुगतान का एक भरोसेमंद रिकॉर्ड बनाने से आपको घर, कार, कॉलेज की शिक्षा या छोटी खरीदारी के समय कम ब्याज दर प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।

Credit Card की मदत से आप का पैसो का प्रॉब्लम जल्दी नही आती है अगर आप के पास पैसा नही तब भी आप मार्किट से समान ले सकते है

जरुर देखे :-

आप आपना Credit कैसे बना सकते है|आप Bank के माध्यम से अपना Credit Card बना सकते है और भी बहुत सी छोटी कंपनी आप को आसानी से Credit Card देती है प आप Bank में आप अपना CC (Cash Credit) Account खुलवा सकते है और आपका महीने का Monthly Transaction Limit के अनुसार Bank आपका CC (Cash Credit) Account में आप को Loan देता है और आप उसे Use कर सकते है | जिसमे लिमिट होती है

Credit Card का उपयोग करते वक्त महत्वपूर्ण बाते

what-is-credit-card-in-hindi

Credit Card का उपयोग करने के लिए कुछ सावधानी बरतनी जरुरी है

1) अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग जिम्मेदारी से करते है तो आप बिना मतलब के खर्च मत करो ! यह Credit Card को असीमित के रूप में देखने के लिए लुभावना हो सकता है,
लेकिन आपको वास्तव में अपने साधनों से आगे नहीं बढ़ना चाहिए। यदि आपने ऐसा पहले से नहीं किया है, तो एक बजट बनाएं। सुनिश्चित करें कि आपका Credit Card खर्च बजट राशि से अधिक नहीं करे है।
2) यदि आपके पास उच्च ब्याज दर वाले एक Card है, तो इसे कम दरों के साथ दूसरे Card में बदलने का प्रयास करें। ताकि आप ब्याज का भुगतान कम पड़े और आप को आसानी होगा
3) इसका उपयोग आपात स्थिति के लिए करें Credit Card होने का एक फायदा यह है कि आप आपातकाल के मामले में हमेशा कवर रहते हैं। कुछ लोग रोजमर्रा के उपयोग के लिए एक Card रखते हैं, लेकिन अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं कि आप समय पर अपने बिल का भुगतान करने के लिए पर्याप्त जिम्मेदार हो सकते हैं, तो अपने Card का उपयोग केवल आपात स्थितियों के लिए करें। उम्मीद करता हु
आपको पता चल ही गया होगा की क्रेडिट क्या होता है ? Credit Card kya hai ? अगर पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले और कोई भी जानकारी चाहेया Credit से related तो जरुर comment करे .
Credit Card
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap