Blockchain Technology Kya Hai? आप ने कभी Blockchain के बारे में तो नही सुना होगा अगर सुना है तो अच्छी बात है आज कल पुरे दुनिया भर में Blockchain Technology ही चर्चा हो रही है लेकिन ये Blockchain Technology Kya Hai ? क्या काम करती है और ये होता है है चलिए आज हम इसी बात पर ही चर्चा करते है |
Blockchain के बारे में हर आर्थिक मंच में इसी के बारे में ही चर्चा होता है लेकिनी हमारी प्यारी जनता और आम लोग जो Blockchain के बारे में अंजन ही होगे और आने वाले समय में अगर सब से जादा असर आता है Blockchain के जरिये तो ओ आम लोग ही होगे लेकिन अभी तक बहुत से लोग अच्छे से Blockchain के बारे में नही जतने तो चलिए जानते है Blockchain के बारे में
Blockchain Technology Kya Hai?
विषय सूचि
यह एक digital System है जिसके जरिये Financial Transaction रिकॉर्ड करने के लिए प्रोग्राम किया गया है।जिसमें Blockchain Technology के माध्यम से इंटरनेट टेक्नोलॉजी को मजबूती से Financial Transaction रिकॉर्ड जो अपने network पर Financial Transaction की सारी जानकारी को ब्लॉक को संग्रहित कर सकता है और कोई दूसरा इसका प्रयोग नही करता है जिसे Blockchain Technology कहते है
Blockchain Technology यह एक डिजिटल जानकारी यानि की Database को Distributed करने की क्षमता रखता है अर्थात यह एक Distributed नेटवर्क की तरह कार्य करता है| जो सारी Database के सभी रिकॉर्ड को किसी एक Computer में Store नहीं करता है यह लाखो हजारो Computer में Store में Distributedकरता है Blockchain Technology का हर एक Computer जो हर एक रिकॉर्ड को पूरे इतिहास का वर्णन आसानी से कर सकता है| यह Database encrypted है और यह गोपनीय तरीके से सारी Database को दर्ज किया जाता है|
इसका सबसे पहला शुरुवात 2008 में किया गया था Blockchain Technology की शुरुवात Bitcoin के लिए किया गया था जब Bitcoin एक Digital currency है Bitcoin जिसका अविष्कार हुआ था उसी समय Blockchain Technology का प्रयोग Bitcoin के लिए किया जाने लगा और Blockchain का प्रयोग केवल Bitcoin के लिए ही नही सभी के लिए किया जा सकता है
-
Blockchain Technology का प्रयोग हम कहाँ कहाँ कर सकते है
- Diagnosing technology and data management
- Government and organizational administration
- Education
- The gaming system
- The stock market and commodities;
- Social networks
- Digital identity and authentication;
- Real estate
- Community service
- Network Infrastructure
- Media and market
- In e-voting etc
जरुर देखे
- What Is A Demat Account In Hindi? And How To Open Demat Account?
- LATTEPAND – The Mini Computer | आपके जेब में कंप्यूटर ” इतना छोटा “
- What Is the Internet? In Hindi Dark Web, Deep Web, Surface Web क्या हैं ?
Blockchain Technology के क्या क्या Benefit है
अगर हम Blockchain Technology का पयोग करे तो बहुत सारी फ़ोर्ड haking को हम रोक सकते है Blockchain Technology के माध्यम से अगर हम किसी सरकारी स्टफ को उसका सैलरी Blockchain के माध्यम से देते है तो डायरेक्ट हम उसके मोबाइल पर भेज सकते है एजुकेशन डिग्री हम Blockchain पर बना सकते है जिसके माध्यम से हम फर्जी डिग्री को रोक सकते है और आप की डिग्री गुम या चोरी होने का डर भी नही रहे गा और आपकी डिग्री सुरक्षित भी रहेगा !
Blockchain Technology Hacking
Blockchain Technology को हैक करना बहुत ही मुश्किल है पर नामुमकिन भी नही है क्या जाने Hackero के दिमाग के बारे में आने वाले समय में क्या कर सकता है पर अभी Blockchain Technology को हैक करना बहुत ही मुश्किल इसलिए है क्यकी इसका Database के सभी रिकॉ
र्ड को किसी एक Computer में Store नहीं रहता है यह हजारो नही तो लाखो computer पर स्टोर रहता है जिसे हैकर को पता नही चलता डाटा स्टोर कहा पर है और यही कारण है जिसके कारण Blockchain Technology काफी सुरक्षित और सरल तकनीकी है|
कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ आप के लिए
- Blockchain Technology एक Fault Tolerant भी है यानि की यदि एक सिस्टम में खराब भी हो जाता है तो यह सिस्टम काम करता रहता है|
- इस के जरिये इसमे खरीदार ओर बेचने वाले के माध्यम से सीधा ही आप का पैसे एक जगह से दूसरा जगह transfer किया जाता है इस Transaction मे किसी भी दूसरे व्यक्ति की आवश्क्ता नही होती है|
- Blockchain का पर्योग तकनीकी Transaction मे बड़े डाटा को एक computer से दूसरे computer मे ट्रांसफर करते वक्त हैकिंग से बचाने के लिए किया जाता है,
- यह एक Distributed system होता है जिसकी मदद से पैसे के लेन देन को ज्यादा Transparent और Secured बनाया जाता है|
- Blockchain Technology में लाखो या हजरों Computers के द्वारा डाटा को गोपनीय तरीके से संग्रहित किया जाता है