Virtual Assistant Kya Hai ? और आप कैसे इससे पैसा कामा सकते है?

Virtual Assistant Kya Hai: Virtual Assistant एक ऐसा application जो आपके के मदत के लिए तैयार रहता हैं आपके फ़ोन में , Virtual Assistant का मतलब आभासी सहायक होता है हमने अपने आसपास में बहुत से बड़े लोगों के निजी सहायक देखे होंगे, जो की  उनके हर काम का ध्यान रखते हैं

जिसे हम पर्सनल असिस्टेंट भी कहते है और वे उनका दिन का रूटीन प्लान करते हैं, किस कब  मिलना है? दिन में कौन से काम करना  हैं। ये पर्सनल असिस्टेंट बड़े लोगों को मीटिंग का वक्त याद दिलाते हैं। उनके कहने पर लोगों को फोन लगाते हैं। और साथ में उसका सारा काम को आसान भी बनाते है बड़े बड़े लोगो के पास काम अधिक होता है ओ अपना काम याद नही रहता जिसके लिए ओ Virtual Assistant या पर्सनल असिस्टेंट  रखते है और अपना काम आसान करते है
Virtual Assistant Kya Hai
Virtual Assistant Kya Hai

Virtual Assistant Kya Hai ?

Virtual Assistant से आप हर महीने आप अपने घर बैठे काम  कर  महीने का 20000 से 40000 कमा सकते है। Virtual Assistant होने के लिए आप के पास किसी प्रकार का डिग्री नही होना चाहिये न ही किसी प्रकार  का investment करना होगा केवल आप के पास internet या computer का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है। जिसेके मदत से आप कंप्यूटर के माध्यम से आप पैसा कमा सकते है।

यह काम आप अपना पढाई के साथ साथ एक्स्ट्र काम कर पैसा कमा सकते है जिसमे आप को कुछ समय काम कर Online Earning कर सकते है। इसमे आप को कुछ task मिलता है जिसे आप Complete करे के बाद आप को Payment किया जाता है। बहुत सी website है। जिसकी मदत से आप Virtual Assistant बन कर Online Paisa कम सकते है।

आप के लिए कुछ बेस्ट Virtual Assistant साईट के नाम 

TaskRabbit, upwork.com,Craigslist, VANetworking.com, WAHM.com, Zirtual ये कुछ साईट है जिसपे आप काम कर सकते है।

आप को इनमें से किसी भी साईट पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा ! जैसे की upwork.com पर आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको SIGN UP करना होगा करने के बाद आपको अपना Account verification करना होगा इसके बाद आपको कुछ नार्मल सी जानकारी देनी होगी जैसे की कौन कौन सा फील्ड में काम करना चाहते है आप का क्या अनुभव इत्यादी 

इसके बाद आपका अकाउंट तैयार है आप काम खोज सकते है और बहुत सारे पैसा भी अपने मेहनत और telent के मद्दत से कमा सकते है

Virtual Assistant

महत्वपूर्ण जानकारी

  1. आपके पास computer, laptop, Hi-speed internet connection, printer, scanner etc होना चाहिए जिसकी मदत से आप काम कर सकते है।
  2. आपको computer, internet,  search engine, social media marketing, email marketing का अच्छा जानकारी होना चाहिए जिसे आप को काम आसान  हो जायेगा।
  3. आपकी typing speed बहुत ज्यादा अच्छी होनी चाहिए जिसे आप की काम जल्दी और कम समय में पूरा होगा।

Top 10 Virtual Assistant Sites:

आपको गूगल पर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है लेकिन उनमे से कुछ बेहतरीन site है जिसकी मद्दत से आप virtual assistant का कार्य इस site कर सकते है और यह  विश्वसनीय Site है जैसे की 

1. Brickwork India
2. freelancer
3. upwork.com
4. GetFriday
5. TaskRabbit
6. Craigslist
7. VANetworking.com
8. WAHM.com
9. Zirtual
10. Brickwork India
Virtual Assistant Kya Hai
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap