SSC Full Form 2023 – SSC क्या है ? पूरी की जानकारी HindiMe

आज इस पोस्ट के माध्यम से SSC के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जानेगे जैसे की SSC kya hai? और   SSC Full Form के बारे में तो चलिए जानते है 

SSC क्या है?(SSC kya hai?)

SSC Full Form (Staff Selection Commission) का अर्थ कर्मचारी चयन आयोग है। यह एक भारतीय संगठन है जो पुरे इण्डिया में भारत सरकार के द्वारा विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के माध्यम से  विभिन्न- विभिन्न प्रकार के पदों के लिए कर्मचारियों एवम सरकारी नौकरी की भर्ती कराया जाता है।

यह अधीनस्थ कार्यालयों के लिए भी भर्ती करता है। आयोग का एक अध्यक्ष होता है और अध्यक्ष की सहायता के लिए दो सदस्य एवम परीक्षा नियंत्रक और एक परीक्षा-सचिव होते हैं। इसका मुख्य रूप से मुख्यालय New Delhi, भारत में स्थित है।

ssc kya hai
ssc

और SSC Exam को आयोजित करने एवम सुचारू रूप से चलने के लिए SSC का एक क्षेत्रीय set-up होता है। वर्तमान में इसके दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी, बैंगलोर, इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, में 7 क्षेत्रीय कार्यालय और 2 उप-क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर और चंडीगढ़ में स्थित हैं।

SSC में आयु सीमा कितनी होती है(SSC Age Limit)

SSC में Exam के विभिन्न पदों के लिए भी आयु सीमा (Age Limit)अलग-अलग होती है और रोजगार समाचार में प्रकाशित परीक्षा की सूचना से इसकी पुष्टि की जाती है।

आम तौर पर, महत्वपूर्ण सीमा पर आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है। SC / ST के लिए ऊपरी आयु सीमा में आयु में छूट 5 वर्ष है, OBC के लिए यह 3 वर्ष है और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए यह 10 वर्ष है।

विधवा, तलाकशुदा महिलाओं और न्यायिक रूप से अलग महिलाओं के लिए, UR श्रेणी के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है; SC / ST महिलाओं के लिए 40 वर्ष और OBC महिलाओं के लिए 38 वर्ष है

SSC परीक्षा के महत्पूर्ण विषय कौन से है (SSC Subjects List)

  • हिंदी (Hindi)
  • अंग्रेज़ी (English)
  • गणित (Mathematics)
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी (Science Technology)
  • सामाजिक विज्ञान (Social science)
  • क्षेत्रीय भाषा (Regional Language)

SSC: Secondary School Certificate क्या है

SSC का मतलब माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र ( Secondary School Certificate ) है। स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, जिसे SSC या 10 पास Exam के रूप में भी जाना जाता है,

CBSE और अन्य राज्य बोर्डों के साथ मिलकर शिक्षा के विभिन्न बोर्डों द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक Exam है।

यह 10 वीं बोर्ड Exam के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि इस Exam में 10 वीं कक्षा के छात्र होते हैं।

SSC परीक्षा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के कई राज्यों में आयोजित की जाती है। यह इंग्लैंड में GCSE के बराबर है।

इसके बाद Higher Secondary Certificate (HSC) होता है, यानी SSC परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र HSC में उपस्थित होने के योग्य होते हैं।

SSC Full Form

SSC Staff Selection Commission
MTS Multi Tasking Staff Exam
CHSL Combined Higher Secondary Level
CGL Combined Graduate Level
CPO Central Police Organisation
GD General Duty
STENO Stenographer
JE Junior Engineers
JHT Junior Hindi Translator 


जरुर देखे:-

SSC Exam Calendar 2023-2024

SSC Exam Calendar 2023-24 PDF Download

Download PDF

SSC कौन कौन से Exam अजोजित करता है 

SSC ( Staff Selection Commission ) के द्वारा बहुत सरे exam कराये जाते है SSC के जरूरत के हिसाब से SSC पुरे साल अपने exam पुरे भारत में करती है

SSC द्वरा कराये जाने वाल exams competitive exams होता है जिसे पास करने के बाद ही आपको नौकरी मिलती है SSC के द्वार होने वाले exam में आप का योगियता को देख जाता है जिसमे ये पता चलता है की आप इस job के लायक है या नही 

SSC CGL

SSC CGL Full Form Staff Selection Commission Combined Graduate Level होता है SSC CGL के exam के माध्यम से आप Group B और Group C के नौकरी के लिए exam कराया जाता है SSC CGL का exam देने के लिए आपके पास कम से कम Graduate degree का होना आवश्यक होता हैं.

CGL 4 stage exam में होता है जिसे एक एक कर सारा exam को पास करना होता है आपको तब जा के आप को नौकरी मिलती है

  1. Preliminary
  2. Mains Exam
  3. Descriptive Paper
  4. Computer Proficiency Test / Data Entry Skill Test

SSC CGL में कौन कौन से Post होते है

  1. Assistant Enforcement Officer (AEO)
  2. Assistant (MEA)
  3. Assistant Audit Officer
  4. Assistant (AFHQ)
  5. Assistant (Ministry of Railway)
  6. Assistant (Intelligence Bureau)
  7. Assistant Section Officer (CSS)
  8. Auditor C&AG
  9. Auditor CGDA
  10. Auditor CGA
  11. Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG
  12. Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others
  13. Compiler (Registrar General of India)
  14. Central Excise Inspector (CBEC)
  15. Divisional Accountant (CAG)
  16. Inspector Examiner (CBEC)
  17. Income Tax Inspector (CBDT)
  18. Inspector (Narcotics)
  19. Preventive Officer Inspector (CBEC)
  20. Sub Inspectors (CBI)
  21. Sub Inspectors (NIA)
  22. Statistical Investigator
  23. Senior Secretariat Assistant
  24. Tax Assistant CBEC
  25. Tax Assistant CBDT

SSC CHSL

SSC CHSL Full-Form Staff Selection Combined Higher Secondary Level Exam होता है SSC CHSL के exam के माध्यम से आप Group D के नौकरी के लिए exam कराया जाता है SSC CHSL का exam देने के लिए आपके पास कम से कम 12वीं पास का होना आवश्यक होता हैं.

CHSL 3 stage exam में होता है जिसे एक एक कर सारा exam को पास करना होता है आपको तब जा के आप को नौकरी मिलती है

  1. Computer-Based Examination
  2. Descriptive Paper
  3. Typing / Skill Test

SSC CHSL में कौन कौन से Post होते है

  1. Court Clerk (CC)
  2. Data Entry Operator (DEO)
  3. Lower Division Clerk (LDC)
  4. Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)

SSC JE

SSC JE Full-Form junior Engineer होता है SSC JE के exam के माध्यम से आप (Group B non gazetted post ) के नौकरी के लिए exam कराया जाता है

SSC JE का exam देने के लिए आपके पास Diploma degree या engineering degree का होना आवश्यक होता हैं.

SSC JE में मुख्य रूप से दो चरणों में exam आयोजन कराये जाते है|

  • Paper-I, Computer Based Examination है जिसमें आपके Objective Multiple Choice Question होते है
  • Paper-II Written Exam होगा जिसमे आपको पेन और पेपर का इस्तेमाल करके परीक्षा को पूरा करना है|

SSC JE में कौन कौन से Post होते है

  1. Junior Engineer (Civil)
  2. Junior Engineer (Electrical)
  3. Junior Engineer (Mechanical)
  4. Junior Engineer (Civil and Mechanical)
  5. Junior Engineer (Naval Quantity Assurance) (Electrical)
  6. Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Mechanical)

SSC GD Constable

SSC GD Full-Form Staff Selection Combined General Duty होता है SSC GD के exam के माध्यम से आप Group D के नौकरी के लिए exam कराया जाता है

SSC GD का exam देने के लिए आपके पास कम से कम 12वीं पास का होना आवश्यक होता हैं.

SSC GD परीक्षा BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSF, SSB, NIA और राइफल में कांस्टेबल के पद के EXAM कराया जाता है

GD 4 stage exam में होता है जिसे एक एक कर सारा exam को पास करना होता है आपको तब जा के आप को नौकरी मिलती है

a) Physical Standard Test (PST)
b) Physical Efficiency Test (PET)
c) Computer-based test (कंप्यूटर आधारित परीक्षण)
d) Medical test. (चिकित्सा परीक्षण)

SSC MTS

SSC MTS का मतलब Multitasking होता है SSC MTS के exam के माध्यम से आप Group D के नौकरी के लिए exam कराया जाता है

SSC MTS का exam देने के लिए आपके पास कम से कम 10TH या 12वीं पास का होना आवश्यक होता हैं.

Scientific Assistant 

Scientific Assistant इस post के लिए छात्रों के पास BSc या B. Tech. Degree होना जरुरी है.

Selection Post में आपको computer-based exam देना होता हैं और आपकी डायरेक्ट नौकरी लग जाती है और इसमे आपको किसी प्रकार का कोई भी  इंटरव्यू नहींदेना होता है.

SSC CPO

SSC CPO Full-Form Staff Selection Central Police Organization होता है इसमें आपको SI ( Sub-Inspector ) की POST के लिए exam दिया जाता  

SSC CPO में केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग department के लिए Sub-Inspector post के लिए भर्ती किया जाता है. इस exam में होने वाले सभी पोस्ट group C के अंतर्गत आते है और इसके लिए scale level 6 की salary मिलती है.

SSC CPO Exam  में exam दो stage में होते है Paper I & II

  • General Intelligence And Reasoning
  • General knowledge(GK) and General Awareness
  • Quantitative Aptitude
  • English

SSC CPO में कौन कौन से Post होते है

  1. Assistant Sub-Inspector CISF
  2. Sub-Inspector BSF
  3. Sub-Inspector CISF
  4. Sub-Inspector CRPF
  5. Sub-Inspector in Delhi Police
  6. Sub-Inspector IT BPF
  7. Sub-Inspector SSB

SSC Stenographer

SSC STENO का पूरा नाम Stenographer होता है SSC Stenographer के exam के माध्यम से आप Grade C और Grade D के नौकरी के लिए exam कराया जाता है

SSC Stenographer का exam देने के लिए आपके पास कम से कम 12वीं पास का होना आवश्यक होता हैं.ये सभी तो SSC (Staff Selection Commission) के core exams होते है इसके अंतर्गत बहुत से पद होते है 

SSC Important Link

SSC Latest Job Click Here
Online Apply Click Here
Notification Click Here
Result Click Here
Admit Card Download Click Here
Result Download Click Here
Home Page Click Here

FAQ

  • SSC क्या है ? (SSC Kya hai ?)

यह एक भारतीय संगठन है, जिसे भारत सरकार द्वारा विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के पदों और सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती किया जाता है।

  • SSC Full From क्या है ?

SSC Full Form का Staff Selection Commission होता है 

निष्कर्ष

हमने अपने इस पोस्ट के माध्यम से SSC kya hai ? और SSC Full Form के बारे में सारी जानकारी आपको दी इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी internet के माध्यम से प्राप्त की गयी है और ये सारी जानकारी आपकी काम की है अगर आप इस साल 2022 में SSC की तैयारी कर रहे है तो और इस सारी जानकारी को आप अपने मित्रो के साथ भी जरुर शेयर करे ताकि उनको भी इस पोस्ट के माध्यम से लाभ मिल सके |

ssc
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap