आज हम आप से Spam के बारे में कुछ बाते करने जा रहे है अगर आप Blogger है या आप आप ब्लॉग लिखते है तो आप को Spam के बारे में जरुर पता होगा गर नही पता है आप हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढ़े आपको सारी जानकारी Spam के बारे में मिल जाये गा तो चलिए जानते है Spam kya hai हमे क्या परेशानी है
Spam Meaning in Hindi
विषय सूचि
सबसे पहले हम Spam का Meaning यानि की अर्थ जानते है
आज इस इंटरनेट की दुनिया में आप को रोज दिन कुछ न कुछ Spam आप को जरुर मिलता रहता है Spam एक प्रकार का Electronics Junk Mail या Junk न्यूज़ग्रुप पोस्टिंग के रूप में माना जाता है।
Note:- अगर आपका कोई friend आपको फर्स्ट Time कोई E-mail भेजता हैं, तो यह शायद ही Spam कहा जा सकता है, लेकिन Spam आम तौर पर Email Advertising है
Spam Kya hai?
Internet पर लोगों को संदेश या विज्ञापन बार-बार भेजना जिसका उन्होंने अनुरोध नहीं किया है Spam कहलाता है । अर्थात अवांछित संदेश या विज्ञापन लोगों को भेजना Spam कहलाता है ।
आप Internet का प्रयोग करते हैं तो आपको भी Spam संदेशों, Promotional Emails से परेशान रहते होगे ही आप । लेकिन इनसे ज़्यादा सावधान आप को वायरस और क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी से सावधान रहने की जरूरत है क्युकी Spam में अधिकतर इसी प्रकार का इमेल आता है जिसे आपको सावधान बरतनी है ।
-
Spam E-mail किसे कहते है?
1. Sender’s Email Address and Identity are Hidden
मतलब इस प्रकार का E-mail जो आप को किसने भेजी है किसके द्वारा भेजा गया है जिसके बारे में आपको पता नही चलता है
2. Mass Mailing:- (This email is sent to large groups of people)
इस प्रकार का Email Business के लिए किया प्रयोग होता है
3) Unwanted: The recipients did not request these emails
इस प्रकार का इमेल अनचाही E-mail को प्राप्तकर्ताओं द्वारा अनुरोध नहीं किया गया होता|
Spam Email kya hai?
Spam E-mail वह E-mail होता है, जो किसी यूजर द्वारा अनुरोध नहीं किया गया था लेकिन फिर भी आम तौर पर (लेकिन हमेशा नहीं) दुर्भावनापूर्ण इरादे के साथ यूजर और कई अन्य लोगों को भेजा जाता हैं|
यह Email Commercial Advertising का ही एक रूप है जो आर्थिक रूप से व्यवहार्य है, क्योंकि E-mail एक बहुत कम लागत का प्रभावी माध्यम है। अगर सिर्फ एक Spam मैसेज से यूजर्स का एक अंश भी एडवरटाइज किए गए प्रोडक्ट को खरीदे तो Spam र्स काफी पैसा बना लेते हैं, और Spam की समस्या निरंतर बनी रहती हैं|
वर्तमान में दुनिया भर में भेजे गए E-mail मैसेजों के 95% से अधिक मैसेज को Spam माना जा रहा है। अनचाहे Spam E-mail न केवल लोगों का समय बर्बाद कर रहे हैं, इसके अलावा, Spam नेटवर्क बैंडविड्थ की भी बहुत खाता है।
Spam से बचने के लिए कुछ जरुरी Tips :-
1. Use Secure Protocol :- Secure Protocol यानी जो लिंक खुले उसके ऊपर HTTPS है या नहीं । यहां S सबसे ज़रुरी है । ये उन Websites के लिए जिसके ज़रिए आप Credit Card से Shopping करते हैं । अगर S नहीं है links में तो खरीदारी करने से पहले 10 बार सोचें फिर खरीदे या फिर किसी और जगह से ख़रीदे
2. Do not click links:- सोशल मीडिया पर या E-mail पर जब परिचित या अपरिचित कोई लिंक भेजे जिसमें कोई आम सा या चौंकाने वाला संदेश हो। ऐसे संदेशों वाले लिंक आम तौर पर वायरस होते हैं। एक बार क्लिक किया तो ये फिर आपकी प्रोफाइल को करप्ट कर देते हैं। E-mail पर अनजाने लोगों या कंपनियों से आने वाले बिजनेस ऑफर से बचे
3. Password:- किसी भी device के लिए Password सबसे ज़रूरी और महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं जिसे आप को सुरक्षा मिलता है
Note :- Password कभी भी आप अपने परिवार वालों के Name पर या अपने बच्चों के बर्थडे की Date से न रखें.क्युकी ये हैक करने में आसान होते हैं । पासवर्ड में अक्षर, नंबर और संकेतों का इस्तेमाल करें ।जैसे की @Abcd1234 कुछ इस प्रकार का रहे और इसे कुछ कुछ समय पर इसे बदलते भी रहें । किसी भी वेबसाइट पर Password याद रखने के विकल्प Rememember Me पर Click बिलकुल न करें ।
4. Keep Mobile User Special Attention:-आप अपने मोबाइल फ़ोन के ज़रिए Online Shopping करते हैं और आप Social Media का भी इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने फ़ोन पे फ़ोन लॉक का प्रयोग करे जिसे किसी भी प्रकार का कोइ गलत बटन न दबे जिससे आपको किसी भी प्रकार का परेशानी भी न हो सके
Keep AntiVirus Updates:- आप अपने Computer में जरुर Antivirus का प्रयोग करे और Updates भी करते रहे इसलिए सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर या Antivirus सॉफ़्टवेयर को Updates रखें। जिसे आप के Computer में नए Virus को पहचानने में मदद मिलेगी । और आप उसे आसानी से Remove भी कर सके
जरुर देखे:-
- A To Z Full Forms Related To Bank and Banking
- VPN Kya Hai? VPN कैसे काम करता है? HindiMe
- Resume Format Download In PDF, Word Simple and Editable
हमने अपने ये पोस्ट के माध्यम आप को Spam के बारे में सारी जानकारी दी है कैसे लगी आप हमे कमेंट में जरुर बताये और अपने दोसतो के साथ भी Share करे तकी उनको भी जानकारी प्राप्त हो सकते और सतर्क रहे
Topic Covered In This Article
Meaning of Spam in Hindi, What is SPAM in Hindi, Spam kya hai, Spam ki jankari Hindi, Spam mail kya hai, What is spam in Hindi? Spam kya hai, meaning of spam in Hindi, what is the meaning of spam in Hindi, Hindi meaning of spam,