ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे आप कमाएं आज कल इन्टरनेट में पैसे कमाने का बहुत सारी तरीके है उनमे से एक फोटो को बेच कर भी पैसा कमाया जा सकता है
आप को इसमे अपने आस पास के अच्छे अच्छे फोटो खीचना है और कुछ ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग वेबसाइट पे डालना है जिसके लिये आपको पैसा मिलेगा हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से पूरी जानकारी देने की कोशिश करेगे
फोटो बेच कर कैसे पैसा कम सकते है ?
विषय सूचि
ऑनलाइन फोटो बेचने के तरीके
Online फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिये कुछ आसान तरीके है सिर्फ आपको अच्छे अच्छे फोटो निकलना आना चाहिए और फोटो की Quality अच्छी होनी चाहिए। जिससे लोगो को पसंद आये और उस फोटो का डिमांड होना चाहिये जिससे आप बेच सके
कुछ अच्छी Top 10 Website के नाम
- Fotolia
- iStockPhoto
- 123RF
- Alamy
- Imagekind
- PhotoArtGallery
- Pixmac
- Bigstock
- Shutterstock
ये सब कुछ Trusted Websites है जिसपे आप काम कर सकते है और अपने फोटो को बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते है इसमे से जिससे मैं इस्तमाल करता हुँ और अच्छा भी लगता है तो चलये जानते कैसे उसे यूज़ करते है और काम करते है?
सबसे पहले आप इन में से किसी पर अपना अकाउंट बनाये अकाउंट बनाने के लिये साइन इन करे इसके लिये आप से कुछ जानकारी पूछेगा जिसपर आपको आपकी Basic Information को Fill करना होता है
जैसे:
- First Name
- Last Name
- Your Email Address
- Password
- Company Name
- Job Description
- Address
- Country
- State
- Zip Code
- Phone Number
- Mobile Number and Verification (Captcha) Code.
जब आप इन सभी Information को Fill कर दें तो निचे दिए गए Continue के Button पर click करें और आपका Account Create हो जाता है।
- अपने Account में कुछ फोटो जो अपने निकाले हो वेबसाइट की policy के हिसाब से आपको अपलोड करने होंगे।
- Upload की हुई फोटो उनकी टीम एक बार check करेगी जिसके लिए आपको 24 घंटे से लेकर 72 घंटे तक इंतजार करना होगा।
- यदि आपकी फोटो उनकी policy के हिसाब से ठीक होगी तो आपकी फोटो approve हो जाएगी।
- Approve होने के बाद आप जितने चाहे उतने फोटो बेच सकेगे |
- आपको Website पर आपके Account में सिर्फ फोटो को Upload करना होगा और upload की हुई photos को लोग website पर खरीदेंगे।
- जैसे ही आपकी upload किये फोटो को कोई खरीदेगा आपके वेबसाइट के अकाउंट में उसका पैसा आ जायेगा।
Money Transfer/Redeem
पैसो की चिंता मत कीजिये क्योकि photos sell करने के बाद आपके जो पैसे आयेंगे ओ आप को बहुत आसानी से आप अपने पैसे अपने बैंक खाते के भेज सकते है।
एक बार आपका वेबसाइट पर अकाउंट बन गया और आपको Approval मिल जायेगा उसके बाद आपको वेबसाइट की Policy के अनुसार अपने account में Bank Account या Paypal Account जोड़ना होगा जिससे आपको पैसे मिलेंगे और किसी भी तरह के पेरशानी होती है तो कमेंट में बताये हम आप की हेल्प करेगे और हमारे Desi Technical Youtube चैनेल को सब्सक्राइब करना न भूले धन्यवाद !!!
जरुर देखे:-