यदि आप प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत ग्रामीण आवास योजना के लिय आवेदन करना चाहते है तो यह लेख आप के काम आ सकता है क्यों की आज हम आप के साथ Pradhanmantri Gramin Awas Yojana में आवेदन कैसे करते है और प्रधानमंत्री योजना का लाभ कैसे ले हम यह बताने की कोशिश करेंगे जिसमे शुरवात से लेकर अंत तक आप को क्या करना होगा,आप को किस डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी और आप को कहा यह आवेदन पत्र जमा करवाना होता है इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर करने की कोशिश करेंगे यदि आप भी Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin में आवेदन कैसे करे यह जानना चाहते है तो इस लेख को जरूर आखिर तक पढ़े
एक बात याद रखे यह आवेदन केवल ग्रामीण लोगों के लिए है और ग्रामीण लोग निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के Awas Yojana के लिए आवेदन कर सकते है
प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में (Pradhan Mantri Awas Yojana)
विषय सूचि
प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार की एक पहल है जिसमें शहरी गरीबों को 31 मार्च 2023 तक 2 करोड़ (20 मिलियन) किफायती घर बनाने के लक्ष्य के साथ किफायती आवास प्रदान किया जाएगा।
इसके दो प्रकार हैं:
- शहरी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) (PMAY-U)
- ग्रामीण गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) (PMAY-G और PMAY-R)
घरों में शौचालय, सौभाग्य योजना बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला योजना एलपीजी कनेक्शन, पीने के पानी तक पहुंच और जन धन बैंकिंग सुविधाएं आदि सुनिश्चित करने के लिए यह योजना अन्य योजनाओं के साथ अभिसरण है। 28 दिसंबर 2019 तक कुल 1.12 करोड़ की मांग के मुकाबले कुल 1 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है।
Pradhan Mantri Awas Yojana
योजना का नाम | Pradhan Mantri Awas Yojana |
सबंधित मंत्रालय |
|
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
प्रकार | शहरी / ग्रामीण |
प्रधानमंत्री आवास योजना – (शहरी) |
Click Now |
प्रधानमंत्री आवास योजना – (ग्रामीण) | Click Now |
प्रधानमंत्री आवास योजना फॉर्म डाउनलोड PDF |
PDF Download |
आधिकारिक वेबसाइट |
- मुद्रा लोन क्या है? मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें और सब्सिडी कैसे ले पूरी जानकारी हिंदी में
- Sarkari Yojana 2021 – भारत सरकार द्वारा दिये योजना की पूरी जानकारी
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कैसे मिलेगा
सब से पहले यह बात जान लीजिये की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आप को सीधा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलता है उसके लिए आप को प्रधानमंत्री आवास योजना के सूचि में अपना नाम जुड़वाना होता है
और जब आप अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के सूचि में जुड़वाँ लेते है उसके बाद सरकार के और से आवास के लिए जभी Budget आता है तब आपको वे आवास अपने नाम पर मिल जाता है इसीलिए सब से पहले आप को अपना नाम आवास योजना के सूचि में जुड़वाना होगा
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सूचि में नाम कैसे जुड़वाये
प्रधानमंत्री आवास योजना के सूचि में अपना नाम जुड़वाने के लिए आप को पहले ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिसके बाद आप का नाम इस सूचि में जोड़ दिया जायेगा यह ऑफलाइन फॉर्म आप निचे दिए बटन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसे एक बार ध्यान से पढ़ क्यों की आप को भी पता होना चाहिए की आप कौन सा FORM भर रहे है | यह फॉर्म हिंदी भाषा में है इसीलिए इसे पढ़ने में आप को आसानी हो सकती है
आवास योजना ग्रामीण के लिए ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरे
1) यदि आप ने Awas Yojana Gramin का फॉर्म डाउनलोड कर लिया है तो आप को यह पता होगा की इस एप्लीकेशन में 6 PAGES है जिसमे सब से पहले Page में आप को अपने बारे में जानकारी प्रदान करनी है जैसे की
- ग्राम पंचायत नाम :
- अपना नाम :
- जाती :
- संख्या :
- राशन कार्ड संख्या :
- भामा शाह कार्ड संख्या :
- आधार कार्ड संख्या :
- वोटर कार्ड आई डी :
यह जानकारी प्रदान करने के बाद निचे अपील कर्ता की हस्ताक्षर की मांग की जाएगी जहा आप को अपने मोबाइल नंबर के साथ हस्ताक्षर करना अनिर्वाय है | यहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए जो अपील कर रहा है उनकी ही हस्ताक्षर होना चाहिए अन्यथा इस फॉर्म को रिजेक्ट किया जायेगा
2) पहला पेज पूरा होने के बाद दूसरा पेज (प्रधानमंत्री आवास हेतु भाम एव सिंचाई साधना उपलब्धता प्रमाण पत्र ) है जहा दिए हुए विकल्प को भरना है और पटवारी को रिपोर्ट करना है जहा पटवारी इसे चेक कर के इसपर अपना हस्ताक्षर करेगा
3) तीसरा पेज निवास स्थान का होगा जिसे आप को खुद पढ़ना होगा जो आप के निवास स्थान सम्बंधित है यहाँ प्रदान की सभी जानकारी हिंदी में है इसीलिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है
4) चौथा पेज (आवास हेतु मकान प्रमाण पत्र होगा ) जहा आप को सरकारी कर्मचारी का हस्ताक्षर प्राप्त करना होगा ,जहा सरकारी कर्मचारी हस्ताक्षर यह बया करता है आप के नाम पहले से कोई भी आवास नहीं है
यहाँ आप किसी भी सरकारी कर्मचारी का हस्ताक्षर ले सकते है जैसे की सरकारी स्कूल के हेडमास्टर से आप यहाँ हस्ताक्षर करवा सकते है
5) पांच वे पेज पर ( ग्राम पंचायत सेवा सहकारी समिति ) फॉर्म आएगा जहा आप को अपने ग्राम पंचायत का अध्यक्ष होता है उनके हस्ताक्षर पेज नंबर 5 पर करवाने होते है
6) जिसके बाद आखिर में (प्रधान मंत्री वाहन प्रमाण पत्र ) होगा जिसे सरकारी कर्मचारी ही प्रमाणित करेगा की आप के पास किसी भी तरह का वाहन नहीं है और यहाँ अपनी हस्ताक्षर करेगा
यह सभी जानकारी सही तरह से पूरी करने के बाद आप का काम हो चूका है जिसके बाद आप को कुछ डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे जिसकी सूचि हम ने निचे प्रदान की है | Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin के लिए आवेदन करने के यह Document आप के पास होना अनिर्वाय है
Pradhan Mantri Awas Yojana Document
- आधार कार्ड व जॉब कार्ड की फोटो जिस पर आप की हस्ताक्षर होना चाहिए
- ग्राम सेवक सर्वे प्रति (यह सर्वे प्रति आप को अपने ग्रामपंचायत में प्राप्त होगी )
- पटवारी द्वारा भूमि साधन प्रमाण पत्र ( इसकी जरूरत नहीं है क्यों की दूसरे पेज पर हम ने पटवारी की हस्ताक्षर ली थी )
- बैंक डायरी (Bank pass book)
- आय का प्रमाण पत्र
- मकान का प्रमाण पत्र ( इसकी जरूरत नहीं है क्यों की चौथे पेज पर यह हो गया है )
- दो पहिया और तीन पहिया वाहन पत्र ( इसकी जरूरत नहीं है क्यों की आखरी पेज पर यह हो गया है )
- सहकारी समिति K.K.C प्रमाण पत्र (इसकी जरूरत नहीं है क्यों की पांच वे पेज पर यह हो गया है )
यह सभी डॉक्यूमेंट जमा होने के बाद इन डॉक्युमनेट और फॉर्म को अपने गांव के ग्राम सेवक के पास जमा करवाना होगा जिसके बाद आप का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सूचि में जुड़ा जायेगा
निष्कर्ष
तो इसी तरह आप आवास योजना के अंतर्गत अपने नाम को प्रधानमंत्री ग्राम आवास के सूचि में जोड़ सकते है | Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है जिसका हम जरूर रिप्लाय देंगे