Photoshop Shortcut Keys: आज आप Photo Editing के बारे में सोचते है तो सबसे पहले आपके दिमाग में Photoshop Software हे आता होगा | लकिन Photoshop में बहुत Function और इससे इस्तेमाल करना उतना आसान भी नही है लेकिन आपको पता है की photoshop में बहुत से ऐसे shortcut keys है जो आप के photoshop के काम को बहुत ही आसन बना सकती है
आप photoshop में अपना काम बहुत जल्दी पूरा कर सकते है कौन से photoshop के shortcut keys है चलिए जानते है हम |
Some Special Photoshop Shortcut Keysविषय सूचि |
Ctrl + ‘O’ को एक साथ Click करने पर एक नयी Image फाइल Open होती है जिससे आप Images Select करके Open कर सकते है।
Ctrl + ‘W’ को एक साथ Click करने पर Currently Open Images फाइल मतलब यह है की अभी आप जिस फाइल में काम कर रहे है ओ फाइल बंद हो जाती है
Ctrl +Alt +’W’ तीनो को एक साथ Click करने पर Photoshop पर जितना भी Images है फाइल बंद हो जाती है
Ctrl और ‘S’ Click करने से आप का फाइल Save हो जाता है जिस फाइल में आप काम कर रहे है उसी फाइल में Save हो जाता है
Shift Ctrl और ‘s’ एक साथ Click करने से आप का Images अगल से न्यू फाइल में Save होता है जिसे आप फाइल का कोइ भी नाम दे कर किसी भी फाइल Save कर सकते है
Alt, shift, ctrl और ‘S’ को एक साथ click करने पर आपके पास एक विंडो खुलेगी जिसमे से आप फाइल का टाइप, color और Size आदि चीज़ अच्छे से optimize करके वेबसाइट के लिए सेव कर सकते हैं। आप के optimize ना करने पर भी Photoshop अपने आप ही काफी चीज़े optimize कर देता है जिससे फाइल को लोड होने में ज्यादा टाइम ना लगे।
F12 को Photoshop में click करने पर आपने जितनी भी editing की है वो सारी पूरी रिवर्ट हो जाएगी मतलब की आपकी फोटो वापस पहले जैसी बन जाएगी।
Alt, Ctrl और ‘I’ click करने से image की सारी Information खुल जाएगी जैसे image का Size क्या है और इमेज की height और width की जानकारी और आप change भी आसानी से कर सकते हैं।
Ctrl और ‘P’ click करने पर आपके सामने एक print window खुल जाएगी और आप अपनी फाइल को print निकाल सकते है।
Ctrl और ‘Z’ एक साथ click करने पर आपका लास्ट एक्शन यानी अभी आपने image में जो भी चीज़ Edit की थी वो रिवर्ट हो जाएगी यानी undo हो जाएगी।
इस operation को आप किसी चीज़ को undo करने पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपने अभी कुछ undo किया है तो आप use Ctrl और ‘Y’ एक साथ दबाकर redo कर सकते हो यानी बापस ला सकते हो।
Ctrl और ‘X’ को click करने पर आप photoshop का फोटो को cut कर सकते हैं।
Ctrl और ‘C’ click करने पर कॉपी कर सकते हैं।
Ctrl और ‘V’ click करने पर copy या cut किये हुए फाइल को paste कर सकते हैं।
Ctrl और ‘Q’ को एक साथ click करने पर आप Photoshop window को बंद कर सकते हैं यह करने के लिए आप Alt और F4 भी उपयोग भी कर सकते हैं। |
Tools |
|
From F |
|
From Alt |
|
From Ctrl |
|
From Shift |
|
Other Photoshop Shortcut Keys |
|
महत्वपूर्ण जानकारी जरुर देखे |