Paypal आज पुरे विश्व में Online Payment का एक बहुत बड़ा साधन बन गया है और पुरे विश्व में Paypal छाया हुआ है Paypal Account के माध्यम से आप आसानी से घर बेठे पैसो का लेन देन कर सकते है तो चलिए जानते है Paypal Kya Hai ( What is Paypal in Hindi ?) और आप Paypal Account कैसे बना सकते है
Paypal Kya Hai in Hindi
विषय सूचि
Paypal Kya Hai: Paypal आज पुरे विश्व में Online Payment का एक बहुत ही अच्छा जरिया बन गया है आज आप कुछ online काम जैसे Online Business या Online पैसे के लेन देन के लिए Paypal एक बहुत अच्छा जरिया है । आप किसी भी Online कार्य कर रहे है जैसे की Online Business जिसमे आपको अपने Bank में Online Transaction की आवश्कता होती है जिसमे आपको online transaction करने के लिए किसी ना किसी प्रकार के Gateway की आवश्कता होती है लेकिन अगर आप एक ही देश से है ।
जैसे की अगर आप इंडिया से इंडिया में online transaction करते है तो आप को किसी Gateway की आवश्कता नही होती है लेकिन अगर आप एक देश से दुसरे देश में online Transaction करते है तो हमें एक Third Party Gateway की आवश्कता होती है । क्योंकी उस देश की करंसी हमारी देश में नही चलती है जो की Third Party Gateway के माध्यम से हमारी देश के करंसी में बदल के हमारे Bank Account में दिया जाता है ।
लेकिन उससे पहले वह करंसी किसी Third Party Gateway के पास जाएगी वहां से वो हमारी करंसी में बदलेगी और फिर हमारे Bank Account में मिलीगी लेकिन ये काम करने के लिए Third Party Gateway अपना कुछ कमीशन भी लेता है । उस transaction और वह कमीशन हर Third Party Gateway का अलग अलग हो सकता है और Paypal एक Third Party Gateway के रूप में कार्य करता है
Type Of Paypal Accounts
- Individual Account
एक सामान्य Account होता है जो की Personal Account के रूप में कार्य करता है इस Individual Account के माध्यम से आप एक Paypal Accounts से दुसरे Paypal Accounts में पैसा भेज व प्राप्त कर सकते है। और इसमे आपको Debit और Credit Cards की भी आवश्कता नही होता है
- Business Account
Business Account का उपयोग किसी Business कार्य के लिए किया जाता है जिसमे आप को अपने Business लेन देन का उपयोग करने के लिए किया जाता है Business Account का प्रयोग एक Country से दुसरे Country के Bank Account तक पहुँचने के लिए किया जाता है जिसके लिए आपको अपना कुछ महत्वपूर्ण Document की आवश्कता होती है ।
How To Create Paypal Account?
Paypal में Account बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए Tutorial को Follow करना होगा, जिससे आप अपना Account Paypal में बना सकेगे
- Step 1. Go To Paypal Website
सबसे पहले आपको Paypal Website पर जाना होगा । - Step 2. Select Option
जिसमे आप के पास Individual Account और Business Account की दो Options मिलीगी - Step 3. Enter Your Details
फिर आपको मांगे गए जानकारी देनी होगी जैसे की आप देख सकते है फोटो में या फिर नीचे List को पढ़ सकते है
- Your First and Last Name – अपना पूरा नाम (जो Pan card पर हो)
- Enter Address – पूरा पता (पिनकोड के साथ)
- Fill Mobile Number – मोबाइल नंबर (जो बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए )
- Enter Date Of Birth – अपना जन्म तारीख
- अपना सारा Details डालने के बाद आपको Agree & Create Account पर क्लिक करना होगा
- Step 4. Enter Debit Card Details
Last और सबसे जरुरी काम आप को अपना Debit Card की सारी जानकारी देनी होती है। जिससे आपका Bank Account Paypal Account से कनेक्ट हो जायेगा और सारी काम आसानी से हो सकेगी ।
जिसमे आप को सबसे पहले :-
- Debit Card Number का पूरा नंबर देना होता है
- Expiry Date देनी होती है
- CVV का नंबर देना होता है जो आपके Debit Card के पीछे की तरफ 3 Digit का होता है
सारी जानकारी देने के बाद आपका Paypal Account तैयार हो जाएगा और अब आप अपने Paypal Account से सारी पैसो का लेन देन का कार्य आसानी से आप कर सकते है
Paypal Send Money
अगर आप अपने Paypal Account से किसी को पैसा भेजना चाहते है तो सबसे पहले आप अपना Paypal Account Log In कीजिये । इसके बाद Send And Request में जाये तथा पैसा प्राप्त करने वाले व्यक्ति का E-mail address डालिए। इसके बाद आपको जितना पैसा भेजना है उतना Amount लिखे और आप , फिर Send पर Click कर दीजिये। और वह पैसा उसके Account में पहुँच जायेगा ।
History of Paypal
Paypal की स्थापना सबसे पहले सन 1998 December में Confinity नामक एक company के तोर की गयी थी। उस समय ये handheld devices के लिए security software develop के लिए काम किया करती थी।
PayPal के Founders हैं Ken Howery, Luke Nosek ,Peter Thiel और Max Levchin PayPal साल 1998 में शुरू किया था कुछ समय के बाद उस कंपनी को eBay कंपनी ने खरीद लिया है ।
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए :-
- Paypal आपको Online payment की सुबिधा प्रदान करता है ।
- Paypal online बिज़नस शुरू करने के लिये किया गया था ।
- पैसो का लेनदेन के लिए PayPal का प्रयोग 190 देशों में होता है ।
- Paypal के लगभग 100 million member accounts हैं ।
हमें यह पता चलता है की आज पुरे दुनिया में पैसो का लेन देन के लिए Paypal का उपयोग किया जाता है ।
आपको हमारी जानकारी कैसी लगी हमने अपने ये पोस्ट के माध्यम से Paypal के बारे में लगभग सारी जानकारी आपको प्राप्त किये है आपको हमारी जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट में जरुर बताये ।