Output device in Hindi:- क्या आपको पता है Output device Kya hai ? और हम इसे किसी किसी कामो में उपयोग करते और क्यों करते है आज के आधुनिक युग में computer का हर एक स्थान में किया जाता है और computer में input और Output दोनों तरह के device होते है
input का मतलब रखना और output का मतलब बाहर होता है और ये दोनों device के बिना हम computer का उपयोग नही कर सकते है तो चलिए जानते है Output device Kya hai ? और इसका उपयोग क्या है
Output device Kya Hai?
विषय सूचि
Output device साधारण भाषा में कहा जाये तो किसी भी device जो की डाटा प्रोसेस होने के बाद output/Result प्रदान करता है उसे आउटपुट डिवाइस कहा जाता है|
Output का हिंदी अर्थ (meaning) उत्पादन या किया गया काम का परिणाम होता है
जिसका अर्थ होता है की किसी भी information में काम करने के बाद जो परिणाम मिलता है या कुछ डाटा process होने के बाद वह प्राप्त हुआ परिणाम को Output कहा जाता है और इस डाटा को hard copy या soft copy के रूप में प्राप्त result में प्रदान करने के के लिए Output device उपयोग करते है
जैसे की अगर आप अपने में computer किसी भी तरह का कार्य कर रहे हो या आप अपने computer म add करने के लिए देते हैं तो वह डाटा को Process करने के बाद आपको उसका result show करता है जो की आपके output device पर result मिलता है|
Hard copy:-
Hard copy का हिंदी meaning “कागजी प्रति” होता है मतलब की वैसा डाटा जो की कागज पर लिखा गया हो या कागज पर प्रिंट हो उसे Hard copyक हा जाता है जबकि हार्ड कॉपी को आप आसानी से छू सकते हैं यानि की इसे आप touch कर सकते हैं
soft copy:-
soft copy का हिंदी meaning अर्थ “इलेक्ट्रिक प्रति” होता है जिसका मतलब की वैसा डाटा जो की electronic device में देखने को मिले उसे Soft copy कहा जाता है| सॉफ्ट कॉपी को आप छू (touch) नहीं सकते केवल देख सकते हैं|
Output device का उपयोग
Output device का मुख्य रूप से computer में प्रयोग किया जाता है जिसके माध्यम से हम computer में बहुत से कार्य आसानी से कर सकते है जैसे की किसी भी प्रकार जैसे डाटा (Data),ध्वनि (Sound), आकृतियाँ (Layout), मेमोरी (Memory), इत्यादि को प्रदर्शित करने का कार्य करता है
Output Devices मुख्य रूप से मोनिटर (Monitor) प्रिंटर(Printer) इयरफोन(Earphone) तथा प्रोजेक्टर(Projector) इत्यादी शामिल होते है
Output Device कई प्रकार के होते है | लेकिन उनमे से कुछ महत्पूर्ण Output Device जिसका प्रयोग हम रोजना अपनी आम जीवन में करते है और देखते है
Types of Output Device ( आउटपुट डिवाइस प्रकार के होते है )
- मॉनीटर (Monitor)
- प्रिंटर (Printer)
- इअर फोन (Ear phone)
- प्लोटर (Plotter)
- प्रोजेक्टर (Projector)
- साउंड कार्ड (Sound Card)
इन्हें भी पढ़े
- Keyboard In Hindi – Keyboard Kya Hai? जाने Keyboard के बारे सब कुछ
- Computer का उपयोग क्यूँँ किया जाता है Uses Of Computer in Hindi
- Full Forms of Computer Related Important Terms
- Computer Keyboard Shortcut Keys – Pc Shortcut Key
-
मॉनीटर (Monitor):-
Monitor जिसे हम आमतौर पर Visual Display Unit (VDU) कहते है, यह computer का मुख्य Output Device है जो आपके द्वारा computer मे किया गया काम का Result को आपके Monitor पर डिस्प्ले करने के लिए उपयोग में प्रयोग किया जाता है और यह मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जानेवाला Output Device का एक मुख्य भाग है। यह छोटे डॉटस् से Images बनाता हैं, जिन्हे पिक्सेल कहां जाता हैं। Images की शार्पनेस, पिक्सल की संख्या पर निर्भर करती है
मुख्य रूप से Monitor के तीन प्रकार है।
- CRT- Cathode Ray Tube:
- LCD- Liquid Crystal Display:
- LED – Light-Emitting Diodes:
-
प्रिंटर (Printer):-
Printer भी एक आउटपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग हम अपनी कागज पर इनफॉर्मेशन प्रिंट करने के लिए प्रयोग करते है। Printer एक मॉनिटर से दूर देखने के लिए आउटपूट का एक मूर्त प्रॉडक्ट बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। मुख्य रूप से दो तरह के Printer है: Inkjet Printer और Laser printers के रूप में है लेकिन इसके और भी बहुत से प्रकार के प्रिंटर हैं।
Printer के प्रकार Types of Printer
- Dot Matrix Printers:
- Inkjet Printer:
- Laser printers:
- Daisy-Wheel Printers:
-
इअर फोन (Ear phone):-
Ear phone इसे हम Headphones भी कहते है, हेडफ़ोन एक Hardware output device होता है जिसका मुख्य रूप से गाना सुने के लिए प्रयोग किया जाता है जिसका प्रयोग हम मोबाइल या computer के माध्यम से गाना सुनते है Headphones आपके कंप्यूटर के बाहर या अपने स्पीकर में प्लग होता है ताकि आप बिना दूसरों को परेशान किए बिना निजी तौर पर song और Audio सुन सके। और पूरा मज़ा ले सकते
-
प्लोटर (Plotter):-
Plotter भी एक आउटपुट डिवाइस का ही रूप है, जो कि विभिन्न कलर्स में हाई क्वालिटी Image वाले ग्राफिक्स को प्रिंट करता है। बड़े नक्शे, वास्तुकला चित्र, ग्राफ और चार्ट प्रिंट करने के लिए हम Plotter का प्रयोग करते है। Plotter का उपयोग इमारतों या मशीनों के आंतरिक संरचना के विभिन्न डिजाइनों को प्रिंट करने के लिए किया जाता है। Plotter बहुत बड़े पिक्चर या हाई-रिज़ॉल्यूशन ग्राफिक्स को प्रिंट करने का सबसे फास्ट और आसान तरीको में से एक है । इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट्स Plotter का प्रयोग अपने कामो के लिए करते है
Plotter प्रिंटर से अलग होता है और ये प्रिंटर से धिक सटीक हैं और इंजीनियरिंग में सबसे अधिक उपयोग किया जाता हैं, जहां सटीकता अनिवार्य है। वे साये नार्मल प्रिंटर से काफी अधिक महंगे हैं।
-
प्रोजेक्टर (Projector):-
Projector स्क्रीन का एक रूप होता है जिसका प्रयोग शैक्षिक संस्थानों, क्लासरूम, मिटींग और अन्य कामो के लिए करते है और इसमे मूवीज भी देख सकते है जिसके लिए आपको अपने computer के साथ कनेक्ट करना होता है और computer के माध्यम से आप आसानी यूज़ कर सकते है
साउंड कार्ड (Sound Card):-
Sound Card एक प्रकार का विस्तारक (Expansion) बोर्ड होता है जिसका मुख्य रूप से उपयोग Sound को सम्पादित करने तथा Output देने के लिए उपयोग किया जाता है इसमे गाने सुनने movies देखने और साथ ही गेम खेलने के लिए इसका उपयोग मुख्य रूप से किया जाता है
यह Sound Card मदर बोर्ड में in built होता हैं Sound Card तथा स्पीकर एक दूसरे के पूरक होते हैं Sound Card की सहायता से ही स्पीकर ध्वनि उत्पन्न करता हैं प्राय: सभी Sound Card MIDI (Musical Instrument Digital Interface) Support करते हैं संगीत को इलेक्ट्रोनिक रूप में व्यक्त करने का एक मानक हैं Sound Card दो तरीको से डिजिटल डाटा को एनालॉग सिग्नल में बदलता हैं|
Output Device kya hai ? इस पोस्ट के जरिये आपको Output Device के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी आपको हमारी जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरू बताये और अपने मिटो के साथ भी शेयर करे