OTP Kya hai ? आज कल और आने वाले समय में हैकिंग के मामले बहुत अधिक तेजी के साथ बढ़ रही है। जिससे लोगो में अपने लेनदेन और अन्य गतिविधियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु OTP का निर्माण किया गया है। जिसके मद्दत से आप अपने बैंक , ATM , Online Transaction और अन्य ऑनलाइन कामो को और भी आधिक सुरक्षित कर सकते है। Online Transaction में OTP एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसके बिना आप कोई भी Transaction करने में आसमर्थ रहेंगे।
OTP का उपयोग कैसे किया जाता है (How OTP Is Used)
विषय सूचि
सुरक्षित भुगतान ( Confirm secure payment )
OTP का उपयोग भुगतान या लेनदेन को सत्यापित की अनुमति देता है और यह धोखाधड़ी के जोखिम को काफी कम कर सकता है।
इस तरह के OTP के माध्यम से आप अपने REG NO की सत्यापन कर आप अपनी प्रमाणिकता दे सकते है जिसे संदिग्ध गतिविधि को कम करने में यह प्रभावी है कई भुगतान और ई-कॉमर्स अनुप्रयोगों और वेबसाइटों को अब SMS के माध्यम से भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होते हैं। इसके अलावा लेन-देन के कार्यो में भी इसकी आवश्यकता होती है।
पहचान
OTP का उपयोग यह सत्यापित करने के लिए किया जा सकता है कि किसी खाते में लेनदेन करने का प्रयास करने वाला व्यक्ति खाता का मूल स्वामी है न कि कोई हैकर जो आपके खाते और जानकारी को चुराने की कोशिश कर रहा है।
डिलिवरी ड्रॉप बॉक्स
कई ऑनलाइन रिटेलर्स और ऑनलाइन रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां फिजिकल ड्रॉप बॉक्स का इस्तेमाल करती हैं, जहां पार्सल उनके लिए यूजर को साइन किए बिना तुरंत डिलीवर किए जा सकते हैं। उपयोगकर्ता तब अपने पार्सल का उपयोग कर सकते हैं और सुरक्षित रूप से ओटीपी प्राप्त करने के लिए अपने ऑर्डर नंबर और सेल फोन नंबर दर्ज करके अपने ऑर्डर प्राप्त कर सकते हैं जो ड्रॉप बॉक्स को अनलॉक करते हैं। जिससे ऑडर करने वाल और ऑडर लेने वाल का पचंकी जा सके और किसी गलत हाथो तक न जा सके
Social Networking
Facebook, whatsapp, gmail, yahoo और अन्य सोशल साइट्स पर जब आप अपना अकाउंट बनते है या आप अपना अकाउंट की जानकारी भूल जाते है तब उसी जानकारी को फिर से प्राप्त करने के लिए आप का सत्यापन किया जाता है
सत्यापन करने के लिए आपका REG NO पर OTP भेजा जाता है और आप उसी OTP के माध्यम से आप अपना सत्यापन करते है और आप को अपना जानकारी फिर से प्राप्त है जैसे की आप अपना अकाउंट का पासवर्ड , यूजर नाम बदलना है या और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है
One Time Password कैसे काम करता है
OTP का उपयोग भू आसानी से किया जा सकता है यह एक SMS के रूप में काम करता है जब कभी आप अपने आप का सत्यापन करते है तब आपको 4 , 6 डिजिट का एक नो मिलता है आप उस NO को दे कर अपना सत्यापन करते है और आप को अपना सारी जानकारी मिल जाता है
OTP के नुकसान
जिस तरह इसका लाभ है उसी तरह इसके कुछ नुकसान भी है
- आप बिना मोबाइल फ़ोन के OTP का उपयोग नही प्रयोग किया जा सकता है
- अगर आप अपना पंजीकृत मोबाइल नम्बर खो देते है तो आप अपना जानकारी फिर से नही प्राप्त कर सकते है
- कभी कभी सर्वर में परेशानी होने से आपको समय में आपको अपनी जानकारी नही मिलती जिसे से आपको बहुत सारी परेशानी का भी सामना करना पडता है
जरुर देखे :-
- Output device क्या है और कितने तरह के होते है? Hindime
- WordPress क्या है? और WordPress Par Website Kaise Banaye? जाने हिंदी में
FAQ
- ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है?
OTP Ka Full Form: One-Time Password होता है लेकिन बहुत कोई one-time PIN के रूप में भी कहते है
- OTP का मतलब क्या है?
यह एक प्रकार का 4 , 6 डिजिट का कोड होता है जो आपकी सत्यापन में मद्दत करता है और आपकी जानकारी किसी दुसरे तक जाने से रोकता है
- OTP का उपयोग क्यों किया जाता है
One-Time Password का उपयोग आपना सत्यांपन करने के लिए किया जाता है और आपको सुरक्षा प्रदान करती हैकरो से जिसे आपका अकाउंट hack होने से बचता है
- मेरा ओटीपी नंबर क्या है?
आपके फ़ोन आया हुआ OTP NO आप के सत्यापन के लिये प्रयोग किया जाना आपका OTP नंबर है
- पासवर्ड मतलब क्या?
आप ने क्या सिखा
आप ने जरुर हमारे इस पोस्ट से कुछ न कुछ जरुर सिखने को मिला होगा और आपको पसंद भी आया होगा हमने साडी जानकारी इन्टरनेट और गूगल से प्राप्त कर लिखे है
अगर आपको किसी तरह समक्षने में परेशानी हो रही है तो आप कमेंट कर हमसे पूछ सकते है और अगर हमसे लिखने में किसी प्रकार का कोए गलती हुआ है तो अप हमे बता सकते है हम उसे जरुर सुधर करने कर प्रयास करेगे