Niwas Praman Patra – निवास प्रमाण पत्र क्या है और कैसे आवेदन करे पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आपको पता है  निवास प्रमाण पत्र क्या है और हमारे लिए यह किस तरह से काम आता है तो चलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से निवास प्रमाण पत्र के बारे में जानते है और इसे कैसे बनाते है

निवास प्रमाण पत्र क्या है ? (Niwas Praman Patra Kya Hai?)

Niwas Praman Patra

निवास प्रमाण पत्र या आवासीय प्रमाण पत्र एक ही प्रमाण पत्र है यह भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है,जिसके माध्यम से यह प्रमाणित किया जाता है की आप इस जगह के निवासी है

इसके माध्यम से आप बहुत सारे योजना का लाभ आसानी से उठा सकते है जैसे की रोजगार में मद्दत , स्कूल और कॉलेज में प्रवेश करने के लिए और भी बहुत सरे दस्तावेज़ बनवाने में काम आते है लेकिन आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में हमे बहुत सारे परेशानी का सामना नही करना पड़ता है इसी परेशानी को दूर करते हुए सरकार ने इसे ऑनलाइन किस सुविधा प्रदान की है

आवश्यक डॉक्यूमेंट (Important Documents)

  1. आवेदक की फोटो |
  2. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र |
  3. राशन कार्ड की की फोटो कॉपी |
  4. वोटर पहचान पत्र कीफोटो कॉपी  |
  5. यदि शिक्षा प्राप्त कर रहे हो तो शैक्षणिक प्रमाण पत्र |
  6. वार्ड या गांव के मुखिया द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र
  7. जमीन का रसीद

आवासीय प्रमाण पत्र कैसे भरे

निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से भरा जा सकता है आप अपने शहर या गांव में पता लगाले

ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र  / आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप सबसे पहले सरकारी Offlical Website  पर जाये राज्य सरकार द्वारा बनाया होता है हर राज्य की अपनी अपनी वेबसाइट होती है आप अपना राज्य के अपनी वेबसाइट पर ही भरे

ऑनलाइन निवास प्राण पत्र आवेदन (Online Niwas Praman Patra Apply)

Step To Step Guide

Step 1:-  सबसे पहले आप अपने राज्य के Offlical Website जाये जैसे की मेरा राज्य झारखण्ड है तो मै https://www.jharsewa.jharkhand.gov.in/ 

Step 2:- अगर आप पहले से Register है तो अच्छी बात है अगर नही है तो आप  Register करे

Online Niwas Praman Patra Apply

 

Step 3:- Register करने के बाद Login करे इसके बाद आपके पास एक पेज ओपन होगा जिसेमें आपको सारे सर्विस का सेवा मिलती  है 

जैसे की :- Manage Profile, Residential Certificate, Income Certificate , Caste Certificate, Download और Tarck 

Step 4:- इसके बाद आपको Apply For Services में क्लिक करे इसके बाद View All Available Services पर क्लिक करे 

Niwas Praman

Step 5:- Issue Of Local Resident Certificate पर क्लिक करे 

Issue of Local Resident Certificate

Step 6:- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे कुछ जानकारी पूछा जायेगा जिसे सावधानी से भरे जिससे किसी भी प्रकार का गलती होने पर आपको परेशानी का सामना न करना पड़े  

Note :- ये फ्रॉम भरने से पहले आपके के पास सारे जरुरी Documents होना चाहिए जिससे आपको फॉर्म भरते समय आवश्कता हो सकता है 

Step 7:- फॉर्म भरे ने के बाद आप सबमिट कर दे इसके बाद आपको आपसे सारे आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करने को बोला जायेगा आप स्कैन करके अपलोड करदे 

Niwas Praman Patra

Step 8:- इस तरह आपका Online फॉर्म भर जायेगा इसके के बाद आपका सारा Documents चेक होगा और आपका आवासीय प्रमाण पत्र बनके तैयार हो जायेगा जिसे आप Downlaod कर प्रिंट आउट निकल सकते है 

Step 9:- इस तरह आपका आवासीय प्रमाण पत्र बन के तैयार हो जायेगा और आप इसे इस्तमाल कर सकते है उसका फोटो कॉपी निकल के रखले 

Note :- Niwas Praman Patra Download कर एक कलर फोटो कॉपी Original की तरह सुरक्षित रखे 

इसी प्रकार सारे राज्य की निवास प्रणाम पत्र आवेदन कर सकते है केवल सरकारी वेबसाइट पर जा के

ऑफलाइन निवास प्रमाण पत्र आवेदन (Offline Niwas Praman Patra Apply)

अगर आपके पास कंप्यूटर या ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नही है तो आप ऑफ़लाइन भी आवेदन सकते है ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए आप सारा आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करके अप्लाई करे 

Apply करने के लिए आप सारा डॉक्यूमेंट तैयार करके आप अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जमा करदे और आप कुछ दिन के बाद प्राप्त करके इस तरह आप अपना निवास प्रमाण पत्र  / आवासीय प्रमाण पत्र ऑफलाइन बना सकते है 

Important Link

Official Site Click Now
Status Track Click Now
UP Official Site  

महत्वपूर्ण जानकारी :-

  • मूल निवास स्‍थान प्रमाण पत्र (Mool Niwas Praman Patra) केवल एक ही राज्‍य/संघ राज्‍य क्षेत्र में ही बनाए जा सकते हैं।
  • इस प्रमाण पत्र के माध्यम से  निवासियों को वारीयता दी जाती है।

जरुर देखे :-

Niwas Praman Patra FAQ

निवास प्रमाण पत्र क्या है?

निवास प्रमाण एक डॉक्ययूमेंट की तरह होती है जिसमें राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है,जिसके माध्यम से यह प्रमाणित किया जाता है की आप इस जगह के निवासी है

निवास प्रमाण पत्र की आवश्कता क्यों होती है ?

इस प्रमाण पत्र की आवश्कता निवास के प्रमाण के रूप में होती है जिसके तहत शैक्षिक शैक्षणिक संस्थान और सरकारी सेवाएं निवास / निवास कोटा के लिए जा सकते हैं और नौकरियों के मामले में भी जहां स्थानीय निवासियों को दी जाती है।

किस तरह से बनाया जा सकता है ?

इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से बनाया जा सकता है जिसे बनाने की पूरी प्रकिया इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है 

निष्कर्ष

आशा करता हूँ  की आपको Niwas Praman Patra Apply करने आ गया होगा इस पोस्ट के माध्यम से हमने इस पोस्ट के माध्यम से निवास प्रणाम पत्र के बारे में सारी जानकारी देने की कौशिश की है

आपको हमने DesiTechnical वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी है आपको हमारी जानकारी कैसा लगा जरुर कमेंट में बताये और अपने दोस्तों या मित्रो को भी शेयर करे ताकि उन्हें भी जानकारी मिल सके और इसका लाभ ले सके

Niwas Praman Patra
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap