आज के इस जीवन में हर कोई एक न एक बार Railway का सफर तो जरुर किया होगा । लेकिन क्या आपको पता है IRCTC Kya Hai ? तो हम आज आप को IRCTC का Railway में क्या महत्व है ? इसके बारे में सारी जानकारी हम अपने इस Blog के माध्यम से आप को आज देने जा रहे है और IRCTC Kya Hai ? और क्या काम में इस्तेमाल किया जाता है ? और आप IRCTC Me Account Kaise Bana Skte Hai ? पूरी जानकारी
IRCTC Full Form :- “Indian Railway Catering and Tourism Corporation”.
IRCTC Kya Hai? (What is IRCTC in Hindi )
विषय सूचि
IRCTC, एक Railway की Service है । जिसेे “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” भी कहा जाता है।IRCTC हमारी Indian Railways की एक मुख्य शाखा है। जिसका कार्य अपने यात्रियों को सहयता प्रदान करना होता है। जिसे Railways का सफर को आसान बनाना होता और साथ ही इनका मुख्य कार्य यात्रियों को खाना पान में सुबिध प्रदान करना होता है। लेकिन इसके साथ ही Indian Government ने इसमे Ticket Booking की भी सुविधा प्रदान करने का भी दाव्तिया दिया है। IRCTC के माध्यम से हम आसानी से घर में ही रह कर अपने से Online Railway Ticket Book कर सकते हैं। केवल हमारे पास एक IRCTC Account की आवश्कता होती है। और फिर हम Online Railway Ticket आसानी से बुक कर सकेगे।
IRCTC Me Account Kaise Banaye ?
Step By Step IRCTC Account Registration Tutorial:-
- First आप को IRCTC का Website Open करना है, Open करने के लिए नीचे Important Link Section पर जाए और पहला Link को Open करे।
- IRCTC का Website Open करने के बाद आपको ऊपर Register का Option नजर आएगा उसके उपर Click करें।
- Register पर Click करने के बाद एक Page खुलेगा. इस Page में आपको सारे Details भरने होंगे
Example के लिए नीचे दिए गए फोटो को देखे।
IRCTC Account
IRCTC Registration Form Demo
- Username: सबसे पहले आपको अपना Username लिखना होगा। Username में आप Character, Number या फिर दोनों को मिला कर बना सकते है।
- .Security Question: कुछ आसान सी जानकारी जैसे की
- First Name: आपका पहला नाम जैसे आप का नाम Amit Kumar है तो Amit भरे।
- Last Name: आपके नाम का पीछे वाला नाम जैसे मैंने दिया Kumar।
- DOB यानि की Date Of Birth: आपका जन्म तिथि।
- Occupation : आप क्या काम करते है।
- Email id: आपका Personal Email Id लिखो ( जिसमे समय समय पर आप को IRCTC की जानकारी मिलते रहे आपकी Email पर )
- Mobile Number: आपका Personal No जिसका आप उपयोग करते हैं।
- Nationality: Indian
- Address: आप का पता
- Country: आपके देश का नाम भरे
- Pin: आप का Local Address Pin Code
- State: आप का राज्य का नाम
- City और Distirct: जिला और शहर का नाम
- आप को कुछ जानकारी पर Yes करने को बोला जाये गा उसके बाद OTP दिया जायेगा आपके Number या Email ID, उसको Enter करके Submit पे Click करें
Next Step
इस Next step में आपको Accept के करने के लिए बोला जायेगा जिस पर आप Click कर आगे बड़ जाये
Accept करने के बाद आपको एक Confirmation Page खुलेगा। वहां पर ये लिखा होगा की आपका Registration हो गया है। Registration होने के बाद आप का IRCTC Account Complete हो गया है।
अब आप अपना Email Id खोलके देखें वहां पे एक Ticket Admin Mail आया होगा और वो Email के अन्दर आपको आपका User Id और Password मिलेगा और उस पर एक Link होगा जिस पर Click करने के बाद एक New Tab Open होगा उसमे आपको अपना Mobile Number को Verify करना होगा, एक OTP आपके Registered Mobile Number पे आया होगा वही OTP डालना होगा फिर Verify होने के बाद आपका IRCTC का Account खुल जायेगा। और आपका पूरी तरह से IRCTC Account Login हो जयेगा और आप इसके माध्यम से Railway Ticket Book सकेगे और अपना Railway समन्धित सारे काम आसानी से कर सकेगे ।
Some Important Things About IRCTC Railway ( कुछ महत्वपूर्ण जानकारी )
- Indian Railway World का 4th सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है ।
- Bhartiya Railway से First USA, China, Russia पहले,दुसरे और तीसरे स्थान पे हैं
- Indian Railway Network का मुख्य दफ्तर (Head Office) New Delhi में स्तिथ है ।
- इसका Official Website है www.irctc.co.in
- रोज दिन में लगभग 10 Lakh लोग इस Website को खोलते हैं।
IRCTC Indian Railway | |
---|---|
IRCTC | Click |
IRCTC User Registration | Click |
IRCTC Account Login | Click |
Forgot Password | Click |
हमने आपको अपने इस ब्लॉग के माध्यम से IRCTC Kya Hai? और IRCTC Account के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी आपको दिए है । आपको हमारी जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट में जरुर बताये और अपने दोस्तों के साथ भी Share करे ताकि उनको भी पता चल सके IRCTC Account Kaise Banaye, IRCTC Account Registration Kaise Kre और भी बहुत सारी जानकारी। इसे भी जाने Cloudflare Kya Hota Hai?
FAQs
IRCTC का मतलब भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम है। यह भारतीय रेल के खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकटिंग संचालन को संभालने के लिए रेल मंत्रालय के माध्यम स्थापित भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है।
IRCTC का पूरा नाम भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम और इंग्लिश में Indian Railways Catering and Tourism Corporation है
IRCTC का कार्य अपने यात्री का मुख्य रूप से उनका खानपान उपलब्ध करना है और साथ ही रेलवे टिकट बुक करने का कार्य करती है