Youtube का इतिहास क्या है ?
Youtube को बनाने वाले Chad Hurley,Jawed Karim,Steve Chen ये तीन लोगो ने मिलकर Youtube का निर्माण किया था 1998 में जब Google कंपनी द्वारा सर्च इंजन लगाया गया था उसी समय में PayPal का भी अविष्कार हुआ.और इस में Chad Hurley,Jawed Karim,Steve Chen कंपनी के तीनो लोगो ने मिलकर ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट को बनाया और एक कंपनी को शुरू किया उस कंपनी का नाम Tune In Hook Up इस वेबसाइट का मतलब यह था कि कोई भी यूज़र अपनी खुद की वीडियो इंटरनेट के ऊपर अपलोड करते थे
दूसरे यूजर इन वीडियो को देख कर Hook Up करना है या नहीं करना है यह निर्णय करते लेकिन इनका बनाया गया यह Idea बिल्कुल फेल हो गया यह तरीका सही से काम नहीं कर पाया.
2005 में केवल फोटो शेयरिंग वेबसाइट हुआ करती थी तो Chad Hurley,Jawed Karim,Steve Chen तीनो ने सोच की कुछ ऐसा wapsite बनाये की विडियो शेयरिंग वेबसाइट बनाये तब इन्हो ने 2005 में youtube नाम से डोमिन खरीदा इंटरनेट के ऊपर ऐसी कोई वेबसाइट बनाई जिसमे आसानी से वीडियो शेयरिंग वेबसाइट के ऊपर हो सके l
2005 में YOUTUBE कुछ एसा दिखता था l
विषय सूचि
इसके बाद YouTube की सबसे पहले शुरुआत 14 फरवरी 2005 को की गई थी और सबसे पहले 23 अप्रैल 2005 को यूजर्स के लिए बीटा वर्जन YouTube पर 18 सेकंड की वीडियो बनाई गई और इस वीडियो का नाम ME AT THA ZOO था. और यह वीडियो आज भी इंटरनेट YouTube के ऊपर जावेद करीम के YouTube अकाउंट में उपलब्ध है इस वीडियो का सबसे पहला कमेंट आया था .इंटरेस्टिंग
सितंबर 2005 में YouTube के ऊपर Nike ऐड 1 मिलियन व्यू पर पहुंच वाला पहला वीडियो था नवंबर 2005 में शिकूया कैपिटल ने 3.5 मिलियन का पहला फंड इन किया दिसंबर 2005 में YouTube ऑफिशियली लांच कर दिया गया. इंटरनेट के ऊपर गूगल ने YouTube की बढ़ती हुई पॉपुलैरिटी को देखते हुए 2006 में 1.65 मिलियन यूएस डॉलर में YouTube को खरीद लिया लेकिन YouTube के कुछ शर्त थे गूगल को बेचने पर
YouTube के शर्त
- Youtube के सारे एम्पोलये जो Youtube में काम करते थे उसको Youtube से नही निकला जाये
- YT का First विडियो Delete भी नही किया जाये l
उस समय YouTube के लगभग 67 employes थे जिन्होंने YouTube के बाद Google में काम करना शुरू किया मई 2007 में YouTube ने पार्टनर प्रोग्राम को लॉन्च कर दिया जिसका इस्तेमाल करके YouTube के ऊपर क्रिएटर्स अपना टैलेंट हिम्मत और हुनर दिखाकर पैसा कमाना शुरु किया. जुलाई 2007 में YouTube ने CNN के साथ मिलकर यूएस प्रेसिडेंटियल डेबिट को होस्ट किया.
- 2009 में विवो म्यूजिक वीडियो सर्विस को शुरू किया
- 2010 में मूवी रेंटल सर्विस को शुरू किया
- 2010 में अरब स्प्रिंग मोमेंट YouTube ने बहुत बढ़िया और अच्छा साथ निभाया YouTube प्लेटफार्म के माध्यम से प्रोटेस्टेंट YouTube के ऊपर अपलोड करना शुरू कर दिया इनके अंदर बहुत सारी वीडियो ऐसे थे जो बहुत ज्यादा पॉपुलर होने लगे
- 2012 में जब लंदन में ओलंपिक खेल हुए थे उन सभी खेलों के अंदर YouTube ने लाइव स्ट्रीम भी दिखाई थी
- वर्ष 2012 के ओलंपिक खेल के अंदर YouTube का भी बहुत बड़ा हाथ रहा.
- 2012 में ही गंगनम स्टाइल सोंग ने YouTube युवकों YouTube रिकॉर्डर को काउंटर को ब्रेक कर दिया शुरू में यह नहीं सोचा था कि कोई भी वीडियो विलियन ब्लू को रिच कर पाएगा इसलिए YouTube वीडियो रिकॉर्डर 32 बिट इन्टिजर तक ही बनाया गया गंगनम स्टाइल सॉन्ग के बाद View को 64 बिट इन्टिजर बनाया गया.
Youtube के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
- YouTube के ऊपर 1 दिन में 5 बिलियन वीडियो को देखा जाता है
- ये YouTube के ऊपर 1 दिन के अंदर 30 मिलियन लोग विजिट करते हैं
- YouTube के ऊपर 1 मिनट में लगभग 400 घंटे के वीडियो अपलोड किए जाते हैं.
- स्टार्टिंग में YouTube को देखने के लिए Adobe Flash Player सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना पड़ता था
लेकिन 2015 में YouTube में HTML5 Video Playback Service को शुरु किया जिसके कारण यूजर को अलग से फ़्लैश प्लेयर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती थी. इसी तरह ही समय के साथ साथ YouTube बदलता गया और वीडियो क्वालिटी में बहुत से बदलाव कर दिए 3D वीडियो 360 डिग्री वीडियो और YouTube Red, YouTube TV जैसे फीचर इसके अंदर लगा दिए गए.
YouTube की कमाई कहाँ से होती है?
अगर हम बात करें YouTube की कमाई की तो यूट्यूब की कमाई उसके विज्ञापनों से होती है जब भी कोई क्रिएटर्स अपने वीडियो अपलोड करते हैं तो उन वीडियो पर वे अपने विज्ञापनों लगाते हैं. और उन विज्ञापनों द्वारा ही कमाई होती है.
YouTube आज भी अपने यूजर्स को बढ़िया से बढ़िया और अच्छी से अच्छी सर्विस उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है. आने वाले समय में YouTube में और भी बढ़िया फीचर हमें देखने को मिल सकते हैं.और YouTube दिन-प्रतिदिन बहुत ही पॉपुलर होता जा रहा है और अब YouTube पर किसी भी वीडियो या किसी भी चीज को देखने के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होती है.
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि YouTube को 62 प्रतिशत आदमी और 38 प्रतिशत इस्तेमाल करती है.महिलाये तो फ्रेंड्स आप ने Youtube के बारे में सब कुछ जान लिया है और भी कुछ जनना कहते है तो कमेंट बॉक्स में बताये l
- What Is Internet ? in Hindi Dark Web , Deep Web , Surface Web क्या हैं ?
- History Of Facebook in hindi फेसबुक का इतिहास
- Google क्या है ? और किसने बनाया है ? क्यों बनाया ? Know Everything
आपको हमारी History of YouTube के बारे में जानकारी कैसी लगी जरुर नीचे कमेंट में बताये और अपने दोतो के साथ भी जरुर शेयर करे ताकि उनको भी जानकारी मिल सके