Guest post Kya Hai ? Guest Post कैसे करे और कहां करे 

नमस्कार दोस्तों यदि आप एक blogger है तो ये आप के लिए है में आज में आप के लिए गेस्ट पोस्ट के बारे में बताने वाल हूं कैसे आप गेस्ट पोस्ट बना के अपने वेबसाइट या ब्लॉग  के लिए एक आच्छ dofollow backlink बना सकते है और अपनी वेबसाइट में अच्छी ट्रैफिक ला सके तो आप के लिए guest post एक बहुत ही अच्छा माध्यम है. आज के हमारी पोस्ट के माध्यम से आज जानेगे की गेस्ट पोस्ट होता क्या है कैसे आप बना सकते है और क्या काम आता है चलये जानते है

GUST POST

Guest Post Kya Hai ?

बहुत ही आसन शब्दों में कहा जाये तो, गेस्ट पोस्ट  वह है जो आप के द्वारा किसी विषय पर लिखा गया  आर्टिकल होता है. और उस आर्टिकल की किसी और के ब्लॉग या वेबसाइट पर पब्लिश कराया जाता है. उसे गेस्ट पोस्ट कहते है

Guest Post कैसे करे और कहां करे  ?

गेस्ट पोस्ट बनाना बहुत ही आसन है अगर आप के दोस्त मित्र के पास ब्लॉग या वेबसाइट है  तो आप को अपने मित्र को बोलना होगा भाई में आप के लिए पोस्ट लिखता हूं  आप मेरा पोस्ट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करे जिसे आप अपने वेबसाइट के लिए गेस्ट पोस्ट के जरिये backlink भी बना सकते है

आप अपने गेस्ट पोस्ट में अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक पोस्ट में डाल दे जिसे  आप अपने वेबसाइट का dofollow backlink बना सकते है जिसे आप को उस वेबसाइट के जरिये आप का backlink बन जाये गा जिसे आप की ब्लॉग का ट्रैफिक आने लगेगा |

अगर आप के फ्रेंड या दोस्त के पास ब्लॉग नही है तो आप किसी को जिस के पास ब्लॉग या वेबसाइट है उसे बात कर के गेस्ट पोस्ट बना सकते है अगर फिर भी को  किस से सम्पर्क नही होता है तो एक बहुत ही अच्छा वेबसाइट है जिसमें आप अपना गेस्ट पोस्ट लिखते है और अपना backlink फ्री में बना सकते है  और आप को किसी तरह का पैसा भी नही  देना होगा आप फ्री में गेस्ट पोस्ट लिख सकते है और backlink बना सकते है

For Example :- 

आपको  https://youtech.ooo/  वेबसाइट पे जाना होगा वह पर गेस्ट पोस्ट का ओपसन दिया है उस पे क्लिक कर रजिस्टर कर अकाउंट बना ले फिर लॉग इन कर अपना गेस्ट पोस्ट submit कर दे आप का पोस्ट को Reviwe करने के बाद उसे publish कर दिया जाये गा जिसे आप का एक baclink भी बन जायेगा और आप फ्री में कर सकते है  

guest blogging sites

guest post

यदि आप एक ब्लॉग या वेबसाइट  नहीं है तो भी आप अपने जानकारी को लोगो तक गेस्ट पोस्ट के मध्यम से लोगो तक पंहुचा सकते है. यह एक ऐसा तरीका है  जिससे आप किसी विशेष क्षेत्र में रूचि रखने वाले लोगो तक आसानी से पहुच सकते है. अपनी बातो को बिना एक पैसा खर्च किये लोगो तक पंहुचा सकते है

जरुर देखे:-

Profits Of Guest Post

  • किसी ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट लिखते है तो वह ब्लॉग आपके लिए एक प्लेटफोर्म का काम करता है और आप उस प्लेटफोर्म के द्वारा अपनी जानकारी या बात को बहुत से लोगो के पास पंहुचा सकते है.
    गेस्ट पोस्ट के जरिये आप अपने ब्लॉग का फ्री में प्रचार कर सकते है
  • गेस्ट पोस्ट के जरिये high quality का do follow backlinks बनाना चाहते है तो यह बहुत ही आसान तरीका है.
  • न्यू ब्लॉग  है आप का तो गेस्ट पोस्ट के जरिये ट्रैफिक ला सकते है
    गेस्ट पोस्ट के जरिये आप अपना writing skill को भी आसानी से  improve होता है. आप जो गलतिया अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखने में करते है. उसमे भी सुधार होता है सकते है आसानी से .

Important Things

गेस्ट पोस्ट को लिखने के लिए आपको उस विषय को सेलेक्ट करना होता है जो आपके ब्लॉग के टॉपिक से सम्बंधित लिखना कहते है
इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए की आप जो भी आर्टिकल गेस्ट पोस्ट  के लिए लिख रहे है वो यूनिक होना चाहिए.आप खी से कॉपी कन्टेन्ट न लिखे जिसे आप का गेस्ट पोस्ट का कोइ मतलब नही रहता है

गेस्ट पोस्ट आर्टिकल को लिखते समय इस बात का ध्यान रखे की आर्टिकल जिस विषय पर हो उस विषय की पूरी जानकारी देता हो.
आर्टिकल टॉपिक को पूरी तरह से cover करने वाला चाहिए.

Gust Posting
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap