Firewall Kya Hai ? Aur Kyu Zaruri Hai and their Types In Hindi

Firewall Kya Hai  ? Types Of Firewall और ये क्यू जरुरी है 

Firewall in Hindi नमस्कार दोस्तों आज हम जानेगे की Firewall Kya Hai? और ये क्यू जरुरी है  आप में से सभी कोई तो इन्टरनेट और कंप्यूटर का प्रयोग करता ही होगा और आप अपने Computer को सुरक्षीत रखना भी चाहते है जिसे आप के Computer में किसी भी प्रकार का Virus , Malware और आप के Computer को किसी भी प्रकार से Hacked होने  से बचाया जा सके Computer में रखे गए किसी भी प्रकार का  Data किसी दुसरे अनजान व्यक्ति के हाथ ना लग सके. अगर आप इंटरनेट का अधिक प्रयोग करते है तो बहुत सी Site में बहुत तरह का Virus भी होता है

जिसे आप का Computer को Hack होने का भी डर रहता है और आप का कंप्यूटर की Data को भी Corrupt  होने का खतरा बना रहता जिसे आप की Computer की सारी महत्वपूर्ण जानकारी बर्बाद हो सकती है |  
Firewall आप के Computer में आने वाले खतरे से सुरक्षीत रखता है और आप का Computer को बचाता है तो चलिए जाने है Firewall क्या है ? और यह किस तरह से काम करता है और ये क्यू जरुरी है 

Firewall Kya Hai ?

Firewall एक कंप्यूटर सुरक्षा व्यवस्था प्रणाली  है, जो सभी तरह के Computer और Network को Hacker और Malware Virus से बचाने के लिया बनाया गया है । Firewall हमारे Computer की सुरक्षा के लिए है जो हमारे Computer में आने वाले Virus से या हमारे Computer से दुसरे Computer में Virus जाने से रोकती है ।

हम Internet का प्रयोग करते  है तो बहुत सी  वेबसाइट हमारे Computer में Virus डालने की कोशिश करती है, जिसे हमारी Computer की Firewall उस Virus रोक लेती है, और हमारे Computer पहले से ही Firewall Installed रहता  है ।

Firewall एक प्रकार का Antivirus भी  होता है जिसे आप अलग से भी Installed कर सकते है और आप को आसानी से बहुत सारी Free और Paid दोनों तरह का Antivirus मिल सकता है आप प्रयोग कर और भी सुरक्षीत बना सकते है अपने Computer को 

Type Of Firewall In Hindi

मुख्य रूप से दो प्रकार का Firewall होते है :-

  1. Software के रूप में  Firewall
  2. Hardware के रूप में  Firewall

Software Firewall क्या होता है ?

Software Firewall एक प्रकार का Computer में Inbuilt Firewall होता है, जो की By Default सभी Operating System (OS) में काम करता है। जो की Windows 7, 8, 10, और भी बहुत सी Operating System में पहले से ही मौजूद रहता है। और आप के Computer को सुरक्षीत रखता है।

software-firewall-kya-hai

एक साधारण Firewall हमारे OS के साथ में पहले ही आता है। और हम अपने OS को और भी सुरक्षीत करने के लिए अलग से Software Install करते है। जिसे हम Anti-Virus कहते है जिसके मद्दत से हमारा Computer और ज्यादा सुरक्षित हो जाता है। और Internet से भी किसी भी प्रकार का Virus ना आ जाए इसलिए हमें Anti-virus का भी इस्तेमाल करते है।

Software Firewall एक प्रकार का Anti-virus होता है। जो हमारा computer में पहले से Install रहता है। Anti-virus हम उसे खरीद कर आसानी से भी Install कर सकते है। अपने Computer Market में बहूत सारे Free Anti-virus और paid Anti-virus उपलब्ध है। जिसे आप यूज़ कर सकते है  जैसे avast, QuickHeal, Notron आदि।

Hardware Firewall क्या होता है ?

यह Firewall एक अच्छा और Powerful Firewall होता है, जिसमे आप किसी भी प्रकार का अलग से खरीदने की कोई आवश्कता नही  है। क्योंकि यह ज्यादातर Router और Modem में पहले से ही Install रहता है ।

hardware-firewall-kya-hai

इस प्रकार का Firewall की मद्दत से आने वाली Virus को डायरेक्ट रोकता है और इस प्रकार के Website को खुलने ही नही देता है ।

Firewall के क्या क्या फायदे है 

  1. Firewall एक Anti-Virus  होता है जो आपके कंप्यूटर को सुरक्षित रखता है , लेकिन ये जरूर नहीं कि ये सिर्फ आपके कंप्यूटर को Internet से सुरक्षित रखेगा.
  2. यह आप के Computer को हैक होने से बचता है 
  3. आप का Computer का सारा डाटा सुरक्षीत रहता है 
  4. Firewall सिर्फ आपके कंप्यूटर को दूसरे से नहीं बचता बल्कि अगर आपके कंप्यूटर में Virus है तो वो उसे भी दुसरे कंप्यूटर में जाने से रोकता है .
  5. आप Paid Anti-Virus   का प्रयोग करते है तो आप को और कुछ Pemium फीचर मिलता है  

जरुर देखे :-

Firewall Anti-Virus के Features

Firewall Anti-Virus के Features के बहुत तरह के होते है  लेकिन कुछ मुख्य Features के बारे में जानते है जिसे हमारे Computer के लिये लाभदायक हो सकते है जैसे की 

1. Monitors Traffic

Firewall आपके computer network में प्रवेश कर रहे सभी traffic पर नज़र रखता है। Firewall डबल ड्यूटी करता है, क्योंकि network से बाहर जाने वाली traffic पर भी नज़र रखता है।

2. Prevent Hackers

Prevents hackers की मद्दत से आपके computer को हैक होने से बचाया जा सकता है Firewall होने से हैकर्स आपके network से बाहर रहते है|

3. Virus Protection

Firewall आपके computer को दूसरे computer से आने वाले virus से बचाएगा, अगर आपके computer में virus है तो Firewall उसे भी दुसरे computer में जाने से रोकता है| और virus protection भी देता है

firewall
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap