Faceapp एक ऐसा apps है जो आज पुरे विश्व भर में सबसे ज्यादा यूज़ करने वाल Apps बन गया है । और लोग इस आपस को अपने मनोरंज के साथ साथ मस्ती मजाक के लिए सबसे ज्यादा यूज़ करने वाल Apps बन गया है । तो चलिए जानते है Faceapp Kya Hai? और इसे कैसे यूज़ करते है।
Faceapp kya hai ?
विषय सूचि
Faceapp एक ऐसा Apps है । जिसेके माध्यम से आप किसी के भी Face को आप Faceapp के जरिये किसी के Face को आसानी से change या बदल सकते है । Faceapps के यूज़ से आप अपने Face को किसी भी बुज़ुर्ग या बुढ़ापे चेहरे में आसानी से बदल सकते है और इसे सोशल मीडिया में शेयर भी कर सकते है और आप अपने मित्रो और दोस्तों को दिखा भी सकते है।
यह एक प्रकार का Russian apps है, और यह Russian Apps 2017 में बनाया गया था । यह आपको केवल iOS और Android में ही उपलब्द है । और आप केवल iOS और Android device में ही Faceapp का प्रयोग कर सकते है और आप इस device में ही faceapp का मज़ा ले सकते है।
-
सावधानी:-
यह एक Russian apps है और यह कृत्रिम इंटेलिजेंस के माध्यम से काम करती है । इस faceapp में जब भी किसी भी फोटो बुज़ुर्ग या बुढ़ापे के फोटो में change करने के लिए प्रयोग किया जाता है । तो यह उस फोटो का डाटा अपने faceapp सर्वर तक पहुंचता है।
और आप की फोटो faceapp के सर्वर में जमा हो जाता है और इसमे कृत्रिम इंटेलिजेंस के माध्यम से बदला जाता है दरअसल, आप उस Russian apps को केवल आपको एक फोटो ही नहीं दे रहे हैं । बल्कि बहुत कुछ भी दे रहे होते हैं। यदि आपकी इस फोटो का उस वक्त तो लगता है कि निजी इस्तेमाल हो रहा है।
लेकिन कभी अगर इसे बाद में इसका उपयोग सार्वजनिक भी कर दिया जा सकता है। जिसके कारण आपको काफी परेशानी भी हो सकता है लेकिन अभी केवल यह एक Faceapp जिसका उपयोग केवल मनोरंजन के लिए किया जाता है।और यह Apps बिलकुल फ्री है।
-
Faceapp कहाँ से Download करे
आप दो Platform में आप इसे यूज़ कर सकते है iOS और Android में लेकिन आप इन दोनों Platform के लिए आप कहाँ से Download करे हम आप को बता दे की आप face app दोनों platform के लिए आप directly उनके Official website से Download कर सकते है जहाँ आप को आसानी से मिल जायेगा ।
|
|
Download Faceapp Apk |
|
For Android | Click Here |
For IOS | Click Here |
-
Faceapp में कौन-कौन से Filter आप यूज़ कर सकते है?
FaceApp में आप के चेहरे को बदलने के लिए आप Filter का भी प्रयोग भी कर सकते है । तो चलिए हम आप को कुछ popular filters के बारे में बताते है।
- 😀 Smile1 और 😀 Smile 2 यह filter के प्रयोग कर के आप किसी के भी चेहरे में मुस्कान ला सकते हैं ।
- 👴 Old यह filter इस Apps का मुख्य filter है और इसका प्रयोग से आप किसी के भी चहरे को आप बुज़ुर्ग या बुढ़ापे के फोटो बना सकते हैं ।
- 👦 यह एक Male filter है जिसके मद्दत से आप किसी के चेहरे पर male features यानि की मर्द के विसेश्ताएं ला सकते हैं ।
- 👩 यह एक Female filter है जिसके मद्दत से आप किसी के चेहरे पर female features यानि की औरत के विसेश्ताएं ला सकते हैं ।
- 👶यह एक Young filter है जिसके मद्दत से आप किसी के भी चेहरे पर इस filter का प्रयोग करके आप young यानि की आप जवान बना सकते हैं ।
इसमें और भी बहुत से filter उपलब्ध है जिसका प्रयोग करके आप और भी अच्छी अच्छी फोटो बना सकते है
-
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी :-
- यह App एक प्रकार का बिलकुल Add Free है जिसमे आप को Add देखने को बिलकुल नही मिलेगा ।
- और यह एक बिलकुल फ्री Apps है जिसमे आपको यूज़ करने के लिए एक भी पैसा नही देना पड़ता है ।
- FaceApp यह एक Russian apps है जिसे Russian कंपनी द्वारा बनाया गया है ।
- इसकी की फोटो को Cloud Server पर रखा जाता है और यह apps 48 घंटो के बाद Delete भी कर देता है ।
- FaceApp में आप जब किसी भी फोटो बनाते है तो आप को उसमे Watermarks बिलकुल नही आता है ।
मै आशा करता हूं की आप को मेरा यह पोस्ट Faceapp Kya Hai ? आप को जरुर पसंद आया होगा और आप FaceApp के बारे में अच्छी तरह से समझ गये होगे और आपको हमार पोस्ट कैसा लगा नीचे जरुर कमेंट में बताये और अपने मिटो और दोस्तों के साथ भी FaceApp को जरुर शेयर करे मज़ा ले धन्यवाद । क्या आपको पता है Paypal Kya hota hai ?