Domain Flipping Kya Hai आज के समय में यदि आप बिजनेस करने की सोच रहे हो, तो Online Business शायद आपके लिए सबसे लाभदायक हो। Online Business करने के लिए आपके पास कई तरीके या Ideas हैं। इन Business में से Domain Flipping एक है,
जिसके बारे में पूरी जानकारी हम आज आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। Domain Flipping Business, के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। क्या आप इस Business के बारे में जानने में रुचि रखते हैं? तो इस बारे में हम आपको, इस आर्टिकल में बता रहे हैं। इसीलिए इस आर्टिकल को आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़िए।
Domain Name क्या है? (Domain Flipping Kya Hai)
विषय सूचि
एक Domain Name Website के नाम को कहते हैं। यह Business की पहचान होती है, यानी कि Online Business को इसी नाम से जाना जाता है, इसीलिए Domain Name को बिजनेस के नाम पर ही रखा जाता है।
Domain Flipping Business क्या है?
Domain Flipping को हम सरल भाषा में कहें तो Domain Name को Buying And Selling करना। Domain Buying And Selling Business काफी पहलुओं में Property Business के समान है। जहां आप कम दामों में डोमेन नेम Buy करते हैं और समय के साथ अधिक होने पर Sell कर देते हैं।
अपना बजट बनाइए
चाहे वह Domain Buying And Selling Business हो या कोई अन्य Business, आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत तो पड़ती ही है।आप ₹200 से लेकर 2 करोड रुपए से भी अधिक का Domain Buy कर सकते हैं, और उसे बहुत अच्छे दामों में बेच सकते हैं। GoDaddy की रिपोर्ट के अनुसार सबसे महंगा Domain Name Cars.Com $872 मिलियन में Sell हुआ था।हम आपको सलाह देंगे कि आप कम से कम रुपए के साथ Domain Flipping व्यवसाय की शुरुआत करें।
Domain Name कैसे खरीदें?
Domain Name खरीदना एक आसान सी प्रक्रिया है। लेकिन उसके लिए,आपको सही Domain Name का चुनाव करना होगा। सही Domain Name का चुनाव आप उसकी आवश्यकता का अनुमान लगाकर कर सकते हैं। इस उद्योग में का चुनाव करना सबसे महत्वपूर्ण कौशल है।
आपको भी इस Business को सफलतापूर्वक करने के लिए, आवश्यक डोमेन का पता लगाने में सक्षम होना चाहिए। यह आप हाल ही में बिके डोमेन नेम का सर्वेक्षण करके कर सकते हो।चलिए आप जानते हैं कि डोमेन नेम कैसे खरीदें। आज इंटरनेट के ऊपर डोमेन नेम खरीदने वाली कई वेबसाइट मौजूद है। जैसे कि:
- Domain.Com
- Siteground (We Are Using) Coupon Code
- Bluehost
- HostGator
- GoDaddy
- Namecheap
- DreamHost
- Shopify
- BuyDomains
डोमेन नेम खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखें
अब आपको यह तो पता है की डोमेन नेम कहां से लेना है लेकिन डोमेन नेम लेते समय इन चीजों का ध्यान रखना भी बहुत आवश्यक है –
Pricing And Registration Period
डोमेन खरीदते समय आपको सबसे पहले उसका प्राइस देखना चाहिए कुछ कंपनियां आपको आकर्षित करने के लिए पहले वर्ष का प्राइस बहुत कम रखती है लेकिन पहला वर्ष खत्म होने के बाद प्राइस तीन से चार गुना बढ़ा दिया जाता हैअगर आप अपना डोमेन पहली बार ले रहे हैं तो आप कम से कम 1 साल के लिए डोमेन को लीजिए कुछ कंपनियां आपको 2 से 10 साल तक का डोमेन प्रोवाइड करते हैं
जब मैं आपको बहुत कम प्राइस में 2 मिन मिल जाता हैडोमिन लेते समय ऑटो रिन्यूअल हमेशा ऑन रखें ताकि जब आपके डोमेन की वैद्यता समाप्त हो तो वह अपने आप रिन्यू हो जाए
Domain Expiration Policies
डोमेन नेम हमेशा एक सीमित अवधि के लिए रजिस्टर होता है और वैधता समाप्त होने के बाद आपको डोमेन नेम दोबारा से रिन्यू करवाना पड़ता है इसके लिए एक ऑप्शन तो यह है कि आप ऑटो रिन्यू हमेशा ऑन रखें ताकि जब भी आपका डोमेन नेम की वैधता समाप्त होती है
तो वह अपने आप रिन्यू हो जाए यदि आपका डोमेन रिन्यू नहीं हुआ तो कोई और उस डोमेन को अपने नाम पर रजिस्टर कर सकता हैइसीलिए अगर आप ऑटो रिन्यूअल सुविधा का उपयोग करते हैं, तो अपने डोमेन रजिस्ट्रार की समाप्ति की नीति की जांच करना एक अच्छा विचार है। कुछ डोमेन रजिस्ट्रार समाप्ति के बाद भी एक अनुग्रह अवधि प्रदान करते हैं। यह अनुग्रह अवधि आपको अपने समय सीमा वाले डोमेन नाम को नवीनीकृत करने की अनुमति देती है।
Domain Transfers
डोमेन नेम कंपनी चुनते समय आपको यह भी देखना होगा यदि आप अपने डोमेन रजिस्टर कंपनी की सुविधाओं से संतुष्ट नहीं है तो आप आसानी से अपना रजिस्टर डोमेन ट्रांसफर आसानी से कर सकें कुछ डोमेन रजिस्टर कंपनियां यह सुविधा फ्री में उपलब्ध करवाती है परंतु आज ऐसी कई कंपनियां है जो इस सुविधा के लिए बहुत बड़ी रकम लेती हैं इसीलिए डोमेन खरीदने से पहले आप डोमेन प्राइवेसी पॉलिसी अच्छी तरह से पढ़ लीजिए
जरुर देखे :-
- Online Jobs To Earn Money – Typing or Data Entry Jobs and Much More
- Small Business Ideas In Hindi 2023 | Invest Low Earning High पूरी जानकारी हिंदी में
- Online Paise Kaise Kamaye in Hindi 2023 ? – ऑनलाइन पैसा कमाने के 22 तरीके
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आपको हमारी जानकरी Domain Flipping kya hai ? और इससे आप किस तरह उपयोग कर कैसे बहुत सारे पैसे काम सकते है आपको इस पोस्ट के माध्यम पूरी जानकारी मिल गयी होगी आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये