Domain Authority Kya Hai?
विषय सूचि
क्या आप जानना चाहते है की Domain Authority kya hai? कैसे काम करता है? और इससे आपके वेबसाइट को क्या-क्या लाभ है । तो ये Article आप के लिए है। ऐसे तो Net पर बहुत से Sites मौजूद हैं लेकिन उनमे से कुछ ही ज्यादा मसहुर होते हैं
जिसे उनके Sites के Article जल्दी Rank करते है और Google के First Page में Rank करते है ऐसा क्यों? इसका भी सबसे बड़ा कारण DA (Domain Authority) भी होता है । जो Google को भरोसा दिलाता है जिससे आप के वेबसाइट को Google जल्दी Rank करता है तो चलिए जानते है Domain Authority के बारे में । Domain Authority Kya Hai? और कैसे बढ़ाए?
तो हम सबसे पहले जानते है DA का Full From
DA का Full From = Domain Authority होता है
Check Domain Authority, Page Authority, Total Backlink FREE
आज कल जितने भी Bloggers होते हैं उन्हें SEO के बारे में और उससे जुड़े सारी जानकारी के बारे में भी पता होता है जैसे की traffic, Google page ranking SEO Tricks और भी बहुतसी जानकारी जिसका उनको पता होता है और ये इनका इस्तेमाल कर वो अपनी Site को Google पर अच्छी Rnking पर ला सकते हैं ।
जिससे उनके website पर visitors होगा और वो इसके जरिये अच्छा revenue कर सकेंगें. SEO से जुडी सारे ही Terms Website को अच्छा Ranking दिलाने के लिए बहुत ही Significant है और उनमे से एक है Domain Authority जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है, और ये भी website के लिए बहुत जरुरी है अगर हम इसके ऊपर ध्यान नहीं देंगे तो Google के webpage पर आपके website के ranking पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ेगा.
What is Domain Authority? (Domain Authority Kya Hai)
Domain Authority जिसको हम short-term में DA कहते हैं । ये एक Metric है जिसे MOZ ने बनाया है जिसका उद्देश्य है Sites को 1-100 के अन्दर Score देना. DA, SEO का एक बहुत ही महत्वपूर्ण variable है जो Site को ये दर्शाता है की वो Google में कितने अच्छे Ranking पर है.
तो आपके Site का Domain Authority जितना ज्यादा होगा उतना ही ज्यादा उसका Rank, Search Engine में होगा और उतना ही ज्यादा powerful traffic आपके website को मिलेगा
अलग अलग site का DA भी अलग होता है. जिसने अपना website नया नया शुरू किया है उस website का DA कुछ 3 महीने बाद 10-20 के अन्दर रहता है.
Domain Authority Kaise Check Kare? (अपने Blog/Website की DA कैसे मालूम करे)
Domain Authority Check करने के लिए Google में बहुत सारे Free और Paid Tools, Net पर मौजूद है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने Site का Domain Authority यानि की DA कितना है मालूम कर सकते है । लेकिन हम सबसे बेहतर Domain Power Checker Instrument का इस्तेमाल करेंगे और Moz Open Website Explorer एक बहुत ही बढ़िया Instrument है जहाँ आप आपके website का domain जब लिख लेंगे तो ये instrument आपका newest DA score आपको दिखा देगा ।
ये किसी को भी नहीं पता की एक Site का domain power का ranking किस foundation पर दिया जाता है. Moz’s platform एक special domain को rank देने के लिए 40 अलग अलग variables को assess करते हैं जैसे की आपका domain name कितना पुराना है, आपके website में कितने hyperlinks जुड़े हुए हैं, कितने large DA वाली sites से आपको connection मिल रहे हैं इत्यादि.
ऐसे ही करके 40 variables को Moz team ranking देने के लिए assess करता है
एक site का DA कभी भी continuous नहीं रहता या तो वो बढ़ता है या फिर घटता है. इसके लिए आपको अपने website की DA को बढ़ाने की ज्यादा जरुरत है.होती है तो हम अपनी website के DA को अधिक से अधिक कैसे अधिक करे तो चलिए हम जानते है
Website के Domain Authority को कैसे अधिक से अधिक करें?
अपने website के domain authority को बढ़ाना का सीधा मतलब है की Search Engine पर high-ranking पाने के आसार (opportunities ) को बढ़ाना. Domain authority को बढ़ने के लिए सबसे ज्यादा फायेदेमंद साबित होता है वो hyperlinks जो आपके website पर उस website से आ रही होती है जिसका DA ranking अच्छा और ज्यादा होता है. इसलिए एक ब्लॉगर को ज्यादा ध्यान link constructing पर देनी चाहिए.निचे दिए गए points को follow कर अपने site के DA को enhance कर सकते है
1. Link construction करें-
Associate Construction करना DA बढ़ने के पीछे का बहुत बड़ा कारण है. अगर आपको वो hyperlinks low sites से मिलेंगे जैसे की 20 से कम DA वाले SITE से आपको बुरा प्रभाव आप के साईट में आता है ।जिससे तो आपके DA को बढ़ने में बहुत वक़्त लग जायेगा इसलिए आप हमेसा कोशिश करे 40 से अधिक DA वाल SITE से लिंक करने का कोशिश करे जिसे आप कम समय में अपनी website का DA अधिक कर सकते है ।
2. Interlinking मजबूत करें-
Interlinking का मतलब होता है अपने ही website के webpage को दुसरे webpage के साथ connection करना या एक दुसरे website को परस्पर जोड़ने जब भी आप अपने blog पर नया post करेंगे याद रहे की हर article आपके website के 2-3 दुसरे पुराने articles जिसका Google Search Engine के webpage पर high-ranking हो गया है
इसके साथ website बनाकर रहे. ऐसा करने से join juice पुराने article से नए article में pass होते हैं और उस article पर ज्यादा traffic आने के opportunities बढ़ जाते हैं. जिससे DA बढ़ने के भी opportunities बढ़ जाते हैं
3. Opinion करें-
अपने website के market से associated दुसरे site पे या discussion पर remark करें, ऐसा करने से हमें blog link मिलते हैं जिससे की दुसरे website और discussion पे आने वाले readers आपके blog में भी आना शुरू कर देते हैं. इससे धीरे धीरे आपके website की Brand बढ़ेगी और उसके साथ ही DA भी अपने आप बढ़ने लगेगी
4. Website के कम से कम समय में खुलने की प्रक्रिया को बढाइये-
आपकी Site Browser में जितना जल्दी खुलेगा उतने ही जयादा Traffic आपके website में आना पसंद करेंगे. Google के lookup engine पर भी वोही site को high-ranking मिलती है जिसके website को load होने में ज्यादा समय नहीं लगता. इसलिए एक ब्लॉगर को अपने website के loading period पर ध्यान देना बहुत ही जरुरी है
5. Social networking advertising
Social Networking हमारे website के articles को ranking करने के लिए बहुत ही फायेदेमंद होता है. Networking से हमें traffic visitors मिलता है और website की brand worth को भी बढ़ाता है. ये सबसे अच्छा तरीका है अपने site को Google के webpage पर ranking करने का और अपने understanding को ज्यादा से ज्यादा viewers तक पहुचाने का.
जितने ज्यादा लोग आपके composing को पसंद करेंगे उतने ही ज्यादा आपके enthusiast followers बढ़ेंगे. और इसका सीधा असर आपके domain power पर भी पड़ेगा
उससे पहले इससे भी पढ़े:-
आपको हमारी जानकारी कैसी लगी, हमारी कोशिश है आप को पूरी जानकारी देना और किसी तरह का परेशानी है तो आप कमेंट में जरुर पूछे हम आप की जरुर मदत करेगे ।