Cloudflare Kya Hai ? हमने आप को अपने एक पोस्ट में CDN क्या है? इसके बारे में बताया था की आप अपने वेबसाइट में CDN का प्रयोग कर के अपनी ब्लॉग या Website को Google में फ़ास्ट Index कर सकते है अगर आप नही जानते है CDN के बारे में तो हमारा ये Post जरुर देखे ! जिसे आप को बहुत कुछ सिखने मिलेगा और आप को काफी फियादा और अपने Website को भी और अच्छा बना सकेगे !
आप तो CDN के बारे में सब कुछ जान ही गये है तो चलिए जानते है हम अपने Website में CDN कहाँ से कर तो हम आप को बता दे की आप अपने Website में CDN आप Cloudflare के जरिये आप अपने Website में CDN कर सकते है और साथ ही आप को बहुत सारी सुबिधा और साथ ही Security भी देती है तो चलिए जानते है Cloudflare Kya Hai ? और कैसे काम करता है और क्या क्या फियादा है हम आज अपने इस पोस्ट के जरिये Cloudflare के बारे में सब कुछ जानेगे !
Cloudflare kya Hai ?
विषय सूचि
जब आप किसी Web Browser में desitechnical.in टाइप करते है तो आपका Browser DNS(Domain Name Server) के पास एक Request पहँचता है जो रिजल्ट कुछ इस तरह का “9.9.9.9”, Show करता है , और आपकी वेबसाइट को Access कर पते है
अगर आप जब Cloudflare को अपने Website से कनेक्ट करते है तो आपको Cloudflare Name Server आपके Domain में add हो जाता है. और उसके बाद आपके Website या ब्लॉग पर जो भी ट्रैफिक आता है, उस सभी ट्रैफिक को Cloudflare के सामने से गुजरना पड़ता है. जिसे आप का Website अच्छा से काम करता है
Cloudflare आपके Website या ब्लॉग पर आने वाले सभी ट्रैफिक को Scan करता है और Spam, Illlegal, जैसे फालतू चीज़ो से आपके Website या ब्लॉग को हर समय में सुरक्षित रखता है.!
Cloudflare आप दो तरीके से उसे कर सकते है
Free वाल Cloudflare का इस्तमाल कर के और दूसरा Paid वाल यानि आप पैसा दे कर यूज़ कर सकते है
मेरा सलाह है की आप स्टार्टिंग में Free उसे करे क्यों की Free में भी बहुत सारी सुबिधा दिया जाता है और अगर आप को कुछ एडवांस की जरूरत होती है तो आप अपने Cloudflare सर्वस को Upgrade भी कर सकते है
आप अपने Website या ब्लॉग को Cloudflare से कैसे कनेक्ट करे :-
Step By Step
- सबसे पहले आप को Cloudflare के site पर जाना होगा !
- फिर आप को sign up कर account बनान होगा!
- उसके बाद आप को अपना डोमिन सर्वर से कनेक्ट करना होता है !
- कनेक्ट होने के बाद आप का सर्विस activate हो जाये !
- उसके बाद आप को आप अपना हिसाब से सारा सेटिंग कर सकते है
जिसमे आपको Overview,Analytics,DNS,Cryto,Firewall,Access,Speed,Caching,Workers,Page Rules,Network,Traffic,Stream जैसी बहुत सी सर्विस आप को मिलती है जिस की मदत से आप अपने Website को कंट्रोल कर सकते है और बेहतर बना सकते है ओया साथ ही आप अपने Website में CDN जैसी सर्विस भी एक्टिवेट हो जायेगा और आप की Website और अच्छी से काम करने लगेगी !
Overview
Overview:- के जरिये आप अपने Website का Overview चेक कर सकते है डायरेक्ट जिसमे आप को Unique Visitors, Total Requests, Total Data Served की सारी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जायेगी
Analytics
Analytics के माध्यम से आप अपने Website को अनालेस कर सकते है जिसमे आप के Website में कितना Total Bandwidth यूज़ हुआ है कितना आप के Website में Unique Visitors आये कब आये थे सारी जानकारी Analytics के माध्यम से आप Cloudflare के माध्यम से डायरेक्ट प्राप्त कर सकते है
Cryto
Cryto के माध्यम से आप फ्री में आप अपने website में फ्री SSL Certificates भी प्राप्त कर सकते है और साथ ही आप अपने Website को डायरेक्ट HTTP से HTTPS में Change कर सकते है केवल एक क्लिक से
Firewall
Firewall के माध्यम से आप अपने Website में एक Security भी प्रदान कर सकते है जिसे आप का adsense account भी जल्दी block नही होगा !
Speed
के माध्यम से आप अपने Website का speed अच्छा कर सकते है जिसमे आप Website जो फालतू का JavaScript, CSS, HTML कोडिंग होता है उसे कॉम्प्रेस क्र आप की Website को speed क्र देती है जिसे आप का Website फ़ास्ट एक्सेस होता है और साथ ही आप का Website में CDN भी हो जाता है !
Cloudflare में तो और भी सुबिधा है पर जो आप के काम के लिए था ओ सारी जानकारी मेने दे दिया है एक बिंग्नेर के काम में आ सकता है!
जरुर देखे:-
- CDN Kya Hai? और क्यों जरुरी है आपके Website और Blog के लिए
- Top 16 Tricks Website या Blog के Page load Speed कैसे करे
- Website Speed Kya Hai? और इसके SEO में क्या लाभ है?
Cloudflare से कनेक्ट करने के क्या क्या लाभ :-
Free CDN
Cloudflare का एक फायदा ये है की ये आप को free CDN देता है और ये आसानी से integrate हो जाता है.
जिसका मतलब यह है की ये आपके Image का URL बदलता नहीं है. और ये किसी प्रकार का performance और SEO से रिलेटेड में किसी भी प्रकार का प्रॉब्लम भी नहीं होता है
CDN Enabled करने के बाद Cloudflare आपके Static File (CSS, JS, Images) और जैसी Service को उसके Location के हिसाब से Cache भी करने में मदत करता है
कभी आप Hosting Change करते समय में DNS propagation के लिए Wait भी नहीं करना पड़ता है
और जब कभी आप Cloudflare का प्रयोग करते है तो उस समय आप DNS propagation होने के लिए इन्तजार भी करने की आवश्कता नहीं होती है. और आप अपने Cloudflare के Dashboard, में जाये और अपने सर्वर का IP Address को आसानी से बदल सकते है
और ऐसा करते ही आपका Domain Name Host को pointing करना तुरंत चालू कर देगा.
Cloudflare को setup करना काफी आसान होता है और साथ ही आप इसको आसानी से setup कर सकते है. दूसरे cache plugin की तुलना में ये बहुत ही बढ़िया और अच्छा काम करता है और आप को किसी तरह का परेशानी भी नही होता है
निष्कर्ष
हमने आप को अपने ये पोस्ट से माध्यम से Cloudflare Kya Hai ? आपको सारी जानकारी प्राप्त कर लिया है और आप को हमारा जानकारी कैसा लगा जरुर कमेंट में बताये ! और ये अपने दोस्तों के साथ share करे ताकि उनको भी कुछ फायदा हो सके ! धन्यवाद !