Car Insurance क्या है ? और इसके क्या लाभ और क्यों जरुरी है

Cheapest Car Insurance :- सबसे  पहले हम समझते है ये और Car insurance हमारे लिए क्यों जरुरी है और इसके क्या क्या लाभ है और आप किस तरह से Car insurance ले के अपने लाइफ को सुरछित कर सकते है.

Car insurance क्या है ?

साधारण भाषा में कहा जाये तो insurance किसी भी वस्तु की लाइफ को सुरछित बनता है Car insurance अगर लाइफ में कभी आपके श किसी भी तरह का दुर्घटना होती है तो insurance उस दुर्घटना से होने वाली परेशानी में मद्दत करता है 

Car insurance या Bike insurance  हर एक वाहन चालक के लिए अनिवार्य है अगर आप के पास insurance नही है तो आप बिना insurance के car या Bike नही चला सकते है और चलते भी है तो रोड पर आप की सेवा ले लिए पुलिस तैयार है. तो इस पोस्ट के मदत से आप सब कुछ जान पायेगे cheapest car insurance के बारे में.

Car Insurance

कार बीमा के लाभ (Benefits Of Car insurance):

अगर आपकी  Car किसी प्रकार से  क्षतिग्रस्त या चोरी हो जाती है तो Car insurance या Bike insurance  में नुकसान के लिए कवर किया जाता है आपकी Car insurance की प्रीमियम राशि वाहन के insurance घोषित मूल्य के आधार पर तय की जाती है।

लकिन बहुत सारे पूछते है की हम कहाँ से cheapest car insurance ले तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़े आपक पता चल जायाग | 

कार बीमा के मुख्य लाभ :-

insurance वाहन को नुकसान या क्षतिग्रस्त के बारे में insurance कंपनी कवर करती है किसी प्रकार का चोरी, दुर्घटना, आत्म प्रज्वलन, आग, विस्फोट, के कारण आपके वाहन को नुकसान या क्षतिग्रस्त के बारे में insurance कंपनी के द्वारा कवर मिलती है । 

किसी तृतीय पक्ष की चोट मृत्यु की वजह के खिलाफ कवरेज या संपत्ति को नुकसान से भी insurance कंपनी के द्वारा कवर मिलती है । insurance कंपनी व्यक्तिगत दुर्घटना पर भी  कवर देती है

कार बीमा करना क्यू आवश्यक है 

कार बीमा करना आवश्यक है इसलिए क्युकी  यह आपका  पर्याप्त मात्रा में धन बचा सकता है और आपको बेहतर से बेहतर  कवरेज प्रदान करता है और आप की काफी हद तक आप की कवरेज देता है जिससे आप को काफी मदत मिलता है

कभी भी आप किसी प्रकार का Car insurance या Bike insurance  ले तो उस कंपनी की सही तरीके से जानकारी ले कर insurance ले जिसे आप को समय पर आप की सही तरीका से मदत करे क्यों की आज कल भी फ्रोड भी होता है

आप ने तो  insurance लेली है पर आप को समय पर insurance नही मिला तो क्या फियदा एसा insurance का इसलिए सोच समक्ष कर insurance कराए ताकि आपको समय पर कवर आसानी से मिल सके !

इसे भी जरुर पढ़े :-

कार बीमा पॉलिसी मुख्य रूप से 3 प्रकार के है :-

भारत में, सभी सामान्य बीमा कंपनियों द्वारा तीन प्रकार की कार बीमा पॉलिसी पेश की जाती हैं। बीमा कंपनियां ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार विभिन्न प्रकार के उत्पादों को डिजाइन करेंगी। नए उत्पादों की खोज की जाती है और मौजूदा उत्पादों को IRDAI के दिशानिर्देशों के अनुसार बढ़ाया जाता है।

ग्राहकों को एक अनिवार्य बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) या व्यापक नीति या एक नीति चुननी चाहिए जो इन दोनों के बीच उनके बजट और जोखिम धारणा के अनुसार खड़ी हो।

1) थर्ड-पार्टी कार बीमा पॉलिसी की विशेषताएं (Third-Party Car Insurance Policy)

थर्ड-पार्टी कार बीमा पॉलिसी की विशेषताएं के माध्यम  से आप को सस्ती बिमा सेवा प्रदान होता है और चोट और मृत्यु को और साथ ही  बीमा पॉलिसी तीसरे पक्ष की शारीरिक चोटों और मृत्यु को कवर करता है वा

हन या तीसरे पक्ष की संपत्ति के नुकसान को बीमा पॉलिसी द्वारा कवर किया जाएगा बीमा योजना सर्वोत्तम संभव तरीके से कानूनी दायित्व को पूरा करेगी दि आप किसी पुराने वाहन के लिए बीमा पॉलिसी खरीद रहे हैं, जिसका बाजार मूल्य मरम्मत / प्रतिस्थापन लागत से कम है, तो आप तीसरे पक्ष के देयता योजना से लाभान्वित होंगे।

2) व्यापक बीमा पॉलिसी की विशेषताएं (Comprehensive Insurance Policy )

यदि आपका वाहन सड़क के बीच में रुकता है, तो बीमा कंपनी आपके बचाव में आएगी। आपको सहायता मिलेगी ताकि वाहन को निकटतम सेवा स्टेशन पर आसानी से ले जाया जा सके। 

जब आप replacement इंजन रिप्लेसमेंट ’की सदस्यता लेते हैं, तो विभिन्न कारणों से इंजन की क्षति को प्रतिस्थापित किया जाएगा Nil मूल्यह्रास कवर या शून्य मूल्यह्रास कवर आपको अपनी कार के लिए अधिकतम मुआवजा प्राप्त करने में मदद करेगा | वाहन का बीमा चालान मूल्य पर किया जाएगा ताकि कोई नुकसान न हो

3) वाहन के लिए एड-ऑन इंश्योरेंस कवर(Add-on Insurance Cover)

यदि दुर्घटना के कारण विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो प्रतिस्थापन बीमा कंपनी द्वारा भुगतान किए गए मुआवजे के साथ किया जाएगा। जन और वाहन के अन्य हिस्सों में बाढ़ के पानी के प्रवेश के कारण कार को नुकसान आग के कारण कार और सामान को नुकसान तूफान या भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान किसी जानवर से टकराने से वाहन को नुकसान हड़ताल, विध्वंस, दंगों के कारण नुकसान तीसरे पक्ष को नुकसान

NO Claim Balance (NO क्लेम बोनस)

प्रत्येक क्लेम मुक्त वर्ष के लिए, इन्शुरन्सकर्ता को नवीकरण प्रीमियम पर छूट के साथ पुरस्कृत किया जाता है। इस छूट को कहा जाता है – नो क्लेम बोनस (एनसीबी) यह संचयी है और हर साल बढ़ता है

यह आम तौर पर 10% से 50% तक होती है और आपके प्रीमियम पर पर्याप्त मात्रा में पैसे बचा सकता है. आप ने Car insurance Policy  के बारे में सारी जानकारिय लेलिया है और भी किसी प्रकार का परेशानी है तो कमेंट पर पूछ  सकते है आप.

कहाँ से ले Best and Cheapest Car Insurance ?

अब चलिए cheapest car insurance  and best Car insurance कहाँ से ले ? तो हम आपको बता दे की आप ऑनलाइन जा कर Car insurance की Policy चेक करे  और Policy की सारी जानकारी प्राप्त कर आप कुछ अच्छे कंपनी पसंद कर ले और देखे की आप की सारी कवर आसानी से मिल रही है की नही ?

आप सस्ता पर मत जाये क्यों की कंपनी कम पैसो में आप को लालच दे कर तो Policy दिला देती है पर आप को समय में सही कवर नही मिल पता |

और आप का insurance  Policy लेने का कोइ  मतलब ही नही बनता और आप की सारी पैसा बर्बाद हो जाता है। और आप परेशानी में पड़ जाते है

इसलिए Policy लेते वक्त आप सावधानी जरुर बरते जिसे आप को समय पर परेशानी नही हो। पर कुछ अच्छे कंपनी आप को कम पैसो में भी अच्छी Policy प्रदान करते है। आप अपने आसपास local या ऑनलाइन चेक कर Car insurance Policy ले सकते है।

हेल्लो दोस्तों हमारा ब्लॉग Technical ब्लॉग है पर हम आपको सभी  सारी जानकारी प्रदान करेगे | जिससे आप को मदत मिल सके और  आप का काम आसानी से  हो सके |

धन्यवाद 

car insurance in india
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap