Business Ideas For Women जो महिलाएं घर से अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है यह लेख उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा | महिलाएं घर में हीं रहकर इन बिजनेस टिप्स के माध्यम से उतना हीं अच्छा कमा सकती है, जितना कि पुरुष
कुछ महिलाएं इन घरेलू उद्योगों के माध्यम से पुरुषों से कही ज़्यादा पैसा कमा रही है इस लेख में महिलाएं के लिए Business Ideas है, जिन्हे आप कम से कम लागत ( Investment ) में या बिना किसी लागत के शुरू कर सकती हैं
महिलाओं के लिए 10 + सफल बिजनेस (Business Ideas For Women)
विषय सूचि
पिसा मसाला Business Ideas
इस उद्योग को महिलाएं बिना किसी विशेष प्रशिक्षण के, घर से हीं शुरू कर सकती हैं| इसके लिए महिलाएं बाजार में उपलब्ध खड़े मसाले को, (जोकि कम दम में मिल जाता है ) ख़रीदकर, मशीन में या हाथ चक्की में स्वयं पीसकर लेती है
मसाला पीसने के बाद पिसे मसाले की सुव्यवस्थित पैकिंग करके, इसे आस पास के घरों व दुकानों में सप्लाई करके अच्छा -खासा धन कमा सकती है
कुकिंग क्लासेज Business Ideas
जिन महिलाओ को पाक कला (Cooking) का अच्छा ज्ञान होता है और वह विभिन्न प्रकार का स्वादिष्ट भोजन बनाना जानती है, वे महिलाएं विभिन्न प्रकार का स्वादिष्ट खाना बनाने की कला को अन्य महिलाओ को सीखा कर उनसे अच्छा खासा पैसा कमा सकती है और अपनी आय में वृद्धि कर सकती है
इस प्रकार की क्लेसस अपने घर से हीं, बिना किसी लागत के शुरू कर सकती है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए महिलाओ को किसी लाइसेंस व निवेश कि भी आवश्यकता नहीं होती
बस महिला को अच्छा कुकिंग का ज्ञान होना काफ़ी है | इसके अलवा महिलाएं पाक शास्त्र से संबंधित वीडियो बनाकर यूट्यूब पर भी अपलोड कर सकतीं है | इस बिजनेस के माध्यम से महिलाएं को प्रति व्यक्ति 3 से 5 हज़ार की आमदनी आसानी से हो जाती है |
फैशन बुटीक
अगर आप वर्तमान लाइफस्टाइल, और लेटेस्ट फैशन कि जानकारी रखती है, तो फैशन बुटीक आपके लिए एक बहुत अच्छी आमदनी देने वाला बिजनेस बन सकता है लेटेस्ट फैशन की अनुसार आप उचित दाम में अच्छे कपड़े बनाकर व्यापार शुरू कर सकतीं है | इसके लिए आपको सिलाई का ज्ञान, ओवर लॉकिंग, कढ़ाई का ज्ञान होना चाहिए
आवश्यक सामग्री – सिलाई मशीन, कढ़ाई मशीन, सिलाई ओवर लॉकिंग, टेबल, रैक, स्टैंड और एक कमरे या हॉल की आवश्यकता होती है | सप्लाई – लेटेस्ट फैशन की अनुसार बने कपड़ो की मार्केट में हमेशा मांग रहती है, तो कपड़ो की सप्लाई आप बाज़ारो में, फैक्ट्रियों में, या सीधे घरों में कर सकतीं है
ब्यूटी पार्लर
अगर आपको मेकअप ब्यूटी टिप्स की बेसिक जानकारी है, तो आप बड़ी आसानी से एक स्वतंत्र ब्यूटी पार्लर संचलिका बन सकतीं है | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 10 हज़ार तक का निवेश करके, लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा | स्थान – इस बिजनेस को आप अपने घर से या दुकान से शुरू कर सकतीं है
टिफिन सर्विस
इस काम को शुरू करने के लिए आपको विभिन्न प्रकार का अच्छा खाना बनाने का ज्ञान होना चाहिए | इस काम को आप घर से हीं शुरू कर सकतें है
इस काम के लिए ना तो आपको किसी निवेश की आवश्यकता होती है और ना हीं लाइसेंस की | आमदनी- इसमें आपकी आमदनी कम से कम प्रति व्यक्ति एक माह के हिसाब से 2000 रु0 तक हो सकतीं है |
अगरबत्ती उद्योग
अगरबत्ती मेकिंग बिज़नेस बहुत हीं खास है इस बिजनेस को आप बिलकुल थोड़ा-सा प्रशिक्षण पाकर शुरू कर सकतीं है | इसके लिए आपको किसी अतिरिक्त स्थान की भी ज़रूरत नहीं है
इसे आप अपने घर से हीं शुरू कर सकतीं है अगर आप इसे कॉमर्शियली अच्छे से स्टार्ट करती है तो आप इस बिजनेस के माध्यम से लाखो रुपये की इनकम कर सकतीं है
लम्बी रुई की बत्ती का व्यवसाय
लम्बी रुई की बत्ती को महिलाएं घर बैठे आसानी से बना सकतीं है | इसे हाथ या मशीन की मदद से बहुत आसानी से बनाया जा सकता है | दीपावली पर रुई की बत्ती की मांग घरों- घरों में रहती है
इसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए महिलाएं इस बिजनेस को घर से हीं शुरू कर सकतीं है | तैयार माल की सप्लाई, दुकानों में या घरों में जाकर आसानी से की जा सकती है | बाज़ारों में भी आजकल रुई की बत्ती बनाने वाली मशीन उपलब्ध है | जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी आय को लाखों रुपए तक बढ़ा सकते है |
योगा क्लासेज Business Ideas In Hindi
आजकल लोग अपनी बॉडी (Figur) को लेकर बहत जागरूक हो गए है, अगर आप अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए तरह-तरह के व्यायाम, योगा करना जानती है, और अपनी बॉडी को फिट रखती है, तो इसका प्रशिक्षण आप अन्य लोगो को भी दे सकतीं है और अच्छा पैसा कमा सकतीं है इसके लिए कोई अतिरिक्त धन या लागत भी नहीं लगती इसकी क्लासेज आप घर से हीं देना शुरू कर सकतीं है |
पापड़-चिप्स का Business Ideas
महज़ 5 हज़ार का निवेश करके आप पापड़ का बिज़नेस शुरू कर सकतीं है और 10 से 20 हज़ार तक माह में आसानी से कमा सकतीं है | होली के त्यौहार पर तो पापड़ की विशेष मांग बाज़ारों में रहती है,
इसके लिए आपको किसी विशेष प्रशिक्षण की भी आवश्यकता नहीं होती | बस आपको तरह तरह के पापड़ व चिप्स बनाना आना चाहिए आपको पापड़ बना कर उसकी सुव्यवस्थित ढग से पैकिंग करनी होंगी तैयार माल की सप्लाई आप दुकानों या घरों में कर सकतीं है |
पेन्सिल उद्योग Business Ideas
आजकल बच्चे से लेकर बड़ों तक को पेन्सिल की आवश्यकता होती है प्रत्येक स्कूलों में छोटे बच्चों द्वारा पेन्सिल का इस्तेमाल करवाया जाता है | इसके अलावा दफ्तरों में भी कभी- कभी पेन्सिल का इस्तेमाल किया जाता है,
जिससे अगर लिखावट में कुछ गलती हो गयी हो तो उसे सुधारा जा सके पेन्सिल को बनाने के लिए आपको एक छोटी सी पेन्सिल मशीन( जो सस्ते दामों में बाज़ार में उपलब्ध है ) की आवश्यकता होती है, जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से पेन्सिल निर्माण कर सकतीं है
इस काम को आप घर से भी शुरू कर सकतीं है लागत – इसके लिए आप कुछ लागत लगाकर अच्छा खासा धन कमा सकतीं है व अपनी आय में वृद्धि कर सकतीं है कच्चा माल सामग्री – मशीन, पॉलिमर पेन्सिल, गम और रंग की आवश्यकता होती है |
लेखन कार्य Business Ideas
अगर आप में लिखने की कला है, और आप हर प्रकार से अपनी लिखी बात से लोगो को समझा पाने में सफल हो जाती है | तो आप इस क्षेत्र में आ सकतीं है जहाँ पर आपको लेखन से संबंधित बहुत-सा काम मिल जायेगा
आप लिखने का कार्य घर से हीं प्रारम्भ कर सकतीं है | इस क्षेत्र में आकर, अपनी रूचि के अनुसार फ्री- लांस काम कर सकते है | अपनी रूचि अनुसार आप कहानी लेखन, कविता लेखन, शिक्षा या तकनीकी लेख आदि भी लिख सकते है
जरुर देखे :-
- Business Start Up Plan | Invest Low Earning High In Hindi
- Entrepreneurship Kya Hai? | उद्यमी का मतलब एक सफल इंटरप्रेन्योर बनने के लिए का करे हिन्दी में
- Online Marketing In Hindi | ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है? और पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी हिंदी में
- Freelancing क्या हैं? और आप Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी हिंदी में
निष्कर्ष
आशा करता हु की आप महिलाओं के लिए सफल बिजनेस (Business Ideas For Women) के बारे ने सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से जान गये होगे आपको हमारी जानकारी कैसी लगी निचे कमेंट में जरुर बताये और अपने मित्रो को जरुर शेयर करे