BlackHat Seo Kya Hai ? और इसे क्या लाभ और नुकसान है

SEO (Search engine optimization) के बारे में तो जानते ही होगे और SEO  होता क्या है । और हर  एक blogger और वेबसाइट क्रीटर SEO को बहुत अच्छे से जानते होगा, पर आप को पता है

Black Hat SEO होता क्या है और कैसे काम करता है और इसके क्या क्या लाभ और नुकसान है तो चलिए जानते है Black Hat SEO के बारे में।

BlackHat SEO

Black Hat SEO आज हर को अपना पोस्ट Google के FIRST पेज में रैंक करने के लिए लगे हुए है पर आज और आने वाले समय में Competition बहुत ही ज्यादा होने वाल है और हर कोइ अपने अपने तरीके से Google में रैंक करवाने में लगा हुआ है आज बहुत से Seo Factor का प्रयोग किया जा रहा है

बहुत सारे लोग अपने पोस्ट को रैंक करने के लिए कुछ एसे तरीके भी USE कर  रहे है जो Google के Search Engine के Rules के ख़िलाफ़ है। और एसे तरीके से google में अपनी पोस्ट को रैंक करवाते है और इस तरीके को  Black Nat Seo  कहते है

BlackHat Seo Kya Hai

और आज हर कोइ चाहता है उसका पोस्ट जल्दी से जल्दी रैंक हो जाये और आज बहुत से न्यू Blogger इसका प्रयोग क्र रहे है और Google में अपना पोस्ट रैंक करवा रहे है ताकि Google के फर्स्ट पेज में आये और जल्दी से जल्दी एक Successful Bloggers बन सके और अधिक से अधिक कम समय में अपने ब्लॉग पर Traffic ला सके और बहुत सरे पैसे कमा सके पर आप जेसा सोच रहे है वैसा नही है जब आपको Google आपकी  Black Hat Seo के बारे में जान लेता है तो आप को  बहुत गम्भीर परिणाम भुगतने होते है और आपकी Blogging career भी बर्बाद हो जाती है

अगर आप अपने blogging career  को लेकर बहुत  serious है और एक successful bloggers बनाना चाहते है तो आप भूल के भी कभी भी ऐसी गलत काम न करे। और मेहनत करते रहे !

BlackHat SEO क्या है ?

Black hat Seo साधरण भाषा में कहा जाये तो Black Hat Seo एक ऐसी Technique है जो किसी भी Search Engine का Rules का खिलाफ जाकर  High Traffic लाने के लिए ऐसे कुछ तरीको का इस्तेमाल किया जाता है जो केवल Search Engine Robots को ध्यान में रखकर किये जाते हैं। वेसे तरीके को Black Hat Seo कहा जाता है

जैसे आपको internet पर ऐसी बहुत सारी Website मिल जायेगी जो कुछ पैसे लेकर आपके website के लिए हजारों link बना देते है। यह link spam और Automated Website के द्वारा बनाये जाते है। जिनको Search Engine के Boots और spider आसानी से पहेचान लेते है। जिसके बाद आपकी Website को Block किया जा सकता है।

जरुरी बाते 

अगर आप ब्लोगर है या वेबसाइट बनाते है तो कभी भी Google search engine के alogorithm GOOGLE अपने हिसाब से बदलता रहता है जिसे वह अपने कस्टमर को अच्छा और बेस्ट रिजल्ट दे सके

आप हमें हमेशा ये बाते ध्यान में रख कर कम करे और google search engine के Rules को हमेश ध्यान में रखकर और  google search engine  के alogorithm  को ध्यान में ही रह कर ही  काम करना चाहिए। जिसे आपकी website google search engine  अच्छी तरीके से रैंक करेगी और आप के वेबसाइट में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा !

  • Black hat SEO Technique
  • HIDDEN TEXT
  • HIDDEN LINK 
  • LINK SPAM 
  • KEYWORD STUFFING 
  • Duplicate Content
  • CLOAKING

Blackhat SEO के Profit 

Blackhat SEO के जरिये आप जल्दी दे जल्दी अपना पोस्ट google में रैंक करवा सकते है और आप बहुत सरे पैसा भी कम सकते है अगर आप किसी कंपनी का प्रचार करना कहते है तो Blackhat SEO का प्रयोग कर  सकते है या आप अपने ब्लॉग में shot-term कम करना कहते है तो भी फियदामंद हो सकता है

जरुर देखे:-

Blackhat SEO के Loss 

Black hat seo के माध्यम से आप अपने पोस्ट को तो google search engine में जल्दी index और रैंक तो करवा सकते है पर google को पता चलते ही आप का वेबसाइट google से ही गायब हो जायेगा और आप का ब्लोगिंग बेकार हो जायेगा

  1. Black hat seo करने से आप का डोमेन का नाम भी ख़राब हो सकता है
  2. आप की वेबसाइट या ब्लॉग की रंकिग भी कम हो सकता है
  3. आप के ब्लॉग और वेबसाइट को ही प्रभावित भी होता है

निष्कर्ष

आशा करता हूँ की अपको Black hat Seo के बारे में जान ही चुके होगे पर में आप को अपने Next  ब्लॉग में  Black hat Seo के बारे में और भी जानकारी दुगा और कैसे Black Hat Seo किया जाता है

आप को हमारा ब्लॉग कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और किसी भी तरह का प्रॉब्लम है तो भी कमेंट में बताये हम आप कि जरुर मदत करेगे

Black Hat Seo
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap