Google Adsense Alternatives 2023 – Top 10+ Trusted Alternatives

हेल्लो दोस्तों आप को तो पता ही होगा की  Google का AD Network ( google adsense) वर्ल्ड का सबसे Best और विश्वशनीय AD Network है जिससे हर कोइ यूज़ करना चाहता है लेकिन इसके अलवा भी बहुत से AD Network है और इसे यूज़ कर के आप बहुत सारी पैसा भी कमा सकते है तो चलिए जानते है कौन सा AD Network कैसा काम करता है और कौन Best Google Adsense Alternatives  है

Google Adsense Alternatives

Best 12 Google Adsense Alternatives

1.Media.net

media.net

 

Google Adsense के बाद आता है कोइ AD Network आता है तो वह Media.net क्युकी Media.net भी google कि जैसा एक बहुत बड़ा AD Network है जो केवल इंग्लिंश कंटेंट को ही approval देता है और google की जैसा ही पैसा देता है लेकिन Google Adsense में आप का Earning तुरंत मिलता है और Media.net में एक दिन के बाद मिलता है verify कर के देता है

  • First आपका website English Language में ही  होना चाहिए

आपके Blog पर US और UK से ज्यादा Traffic आना चाहिए  है तब आपके लिए Media.net एक बेहतर विकल्प बन सकता है। आपके Blog पर US और UK का कम से कम 10,000 / Month का Traffic आना चाहिए।

  • Minimum Payout $100 है
  • Ad type : Targeted Text and Display

आप के लिए एक जरुरी बात
आप का WordPress Blog होना चाहिए, क्युकी  Blogger Blog Approve नहीं देता क्युकी Blogger Google का Product है। इसलिए Media.net Approve नही देता है 

2.Propeller Ads

Propeller Ads

Propeller ads एक CPM network है जिसमे आप  किसी भी तरह के website में Ads आसानी से लगा सकते है और यह किसी भी कंटेंट को approval देता है यह किसी beginner या फिर एक नए blogger के लिए बहुत ही बढ़िया है. और अच्छा AD Network है जो आपको  जल्दी ही approval देता  है

  • Earnings

आपको 1000 views के लिए $1-$4 के बीच पैसे मिल सकते हैं.

  • Minimum Payout $25 है.

Propeller ads के साथ start करना बहुत ही आसन है और यह बहुत तरह से pay करता है  Payoneer, Web moneyZ और अन्य methods से भी आसानी से pay करते हैं.

3.Infolinks

Infolinks

 

Infolinks भी एक बहुत अच्छा  AD Network प्रोग्राम है और यह किसी भी कंटेंट को approval देता है यह नए blogger के लिए बहुत ही बढ़िया है
और इसमे बहुत तरह का ad  मिलता है और इसकी ख़ास खास बात यह है की Infolinks को  popular in-text ads के लिए जाना जाता है.

  • Minimum Payout $50 है.

एक खास बात यह नए blogger के लिए बहुत ही बढ़िया है जो अपने website को monetize करना चाहते हैं, उनके लिए बढ़िया हैं.

4.Revenuehits

Revenuehits

 

ये बाकि AD Network से काफी अलग AD Network है
Revenue Hits आपको किसी भी तरह के clicks और impressions के लिए pay नहीं करता. वे केवल तभी pay करते हैं जब click एक action में बदल जाता है.

Publishers अपने blog पर ad code को लगा देते हैं. फिर कोई visitor ads पर click करता है तो अपना name और email advertiser को देता है, तभी Publishers को पैसे मिलते हैं.

  • वह एक action के $10-$15 तक pay करते हैं.
  • Minimum Payout $50 है.

वह PayPal, Payoneer और बैंक transfer से pay करते हैं.

मैंने बहुत से ऐसे publishers देखें है जोकि इस ad network को use करके $10 से $100 रोज़ कमाते हैं. इस ad network की भी कोई traffic requirement नहीं है.और आसानी से approvel करती है 

5.Chitika, Google Adsense Alternatives

Chitika

 

यह Ad Network सभी starter blogger के लिए एक अच्छा Ad Network  है क्योंकि इस Ad Network की Requirement काफी आसान है और यह किसी भी प्रकार के Content को आसानी से Approve करता है
Chitika के Ads भी बहुत अच्छे होते हैं। इसके Ads जैसे की Text Ad, In-Line और Display Ads देते है जिसे आप अपने website में आसानी से यूज़ कर सकते है और आसानी से Customize भी कर सकते है

  • Minimum Payout $10 है.

यह PayPal से pay करते हैं

जरुर देखे:-

6.PopAds

Google Adsense Alternatives

 

एक अच्छा ad network है क्योंकि इसमे traffic requirements नहीं हैं.

PopAds की  शुरुआत 2010 की गयी थी और वे 100% fill rates का promise करते हैं. और यह अपना Ads किसी भी तरह का ब्लॉग या website में Allow करता हैं और एक खास बात ये  adult content वाले websites में भी यूज़ कर सकते है
इसमे आप को तुरंत  approval  मिलता  है. हाँ, लेकिन इसे add करने के बाद आप को कम से कम  verification के लिए आपको 24 घंटो का रुकना होगा
बाकि  Ads Networks से compare किया जाय तो CPM rates बहुत अच्छा मिलता है
कोई भी minimum traffic की ज़रुरत नहीं होता  है.

  • Minimum Payout $5 है.

Payment mode PayPal और Payoneer ही प्राप्त कर सकते है.

और एक खास बात आपको Auto money withdrawal क  भी option मिलता है.

7.BidvertiserBidvertiser

Bidvertiser 2002 में शुरू की गयी थी, और यह सबसे पुराना AD Network प्रोग्राम है  और यह बहुत तरह का ad formats की large range offer करते हैं

ज्यादा ad formats होने के कारण  से ज्यादा ads मिलता है  ज्यादा click होता है और ज्यादा Earning भी होता है
यह बहुत से payout भी देती है

Minimum payout 

  • PayPal से $10, 
  • check से $20 
  • $50 बैंक transfer के लिए है.

आप Bidvertiser को भी अपने website में यूज़ कर सकते है  

8.Ad NowGoogle Adsense Alternatives

 

यह  अच्छा Ad Network है जो 114 Country में काम कर रहा है और लगभग 160,000 लोग इस Ad Network का प्रयोग कर रहे हैं।

यह Ad Network किसी भी  तरह के Blog या पोस्ट पर अच्छी तरह से काम करता है और इसके Ads भी काफी Attractive होते हैं जिससे लोग भी Attractive  हो कर जल्दी ads पर क्लिक करते है क्योंकि Ad Now का Attractive होने का कारण यह है की इसका Ads Blog Post के Thumbnail की जैसा ही  Show करता है जिससे लोग समझ नहीं पाते की वह Ad है और उसपर click करते है और आप की इनकम बन जाती है  अगर आप का ब्लॉग Health Blog या Beauty Blog पर है तो  Adnow आपके लिए best Ad Network है।
Ad Now के ज्यादातर Ads इन्ही दो Categories के लिए होते हैं

  • Minimum payout 20$ Pay करती है 

आप को  Payment Payoner, Paypal, और Wire Transfer के माध्यम से  की जाती है।

Approval आप को आसानी से मिलजाता है और आप के website पर कम traffic भी है तो कोइ दिक्त नही है आप को आसानी से Approval मिलता है  

9.Yllix Media, Google Adsense Alternatives

Yllix Media

Yllix Media एक ऐसा Ad Network है जो मैंने पिछले कुछ वर्षों में बहुत सुना है जिसमें एक CPM और कई विमुद्रीकरण विकल्प हैं। लेकिन उनका डैशबोर्ड शानदार है और इसे शुरू करना आसान है। Yllix Media में विज्ञापन, मोबाइल पुनर्निर्देशन, स्लाइडर्स, लेयर विज्ञापन और पूर्ण पृष्ठ विज्ञापनों के तहत POP है ताकि आप एक अच्छा CTR प्राप्त कर सकें और उनके साथ पैसा कमा सकें। निश्चित रूप से शुरुआत के लिए एक अच्छा विकल्प है और आप को आसानी से Approval मिलता है

10.PopCash

Adsense Alternatives

PopCash एक और बहुत अच्छा Ad Network है जो लंबे समय से बाहर है और आमतौर पर यह PopCash के समान परिणाम मिलते हैं PopCash के पास मोबाइल और डेस्कटॉप ट्रैफ़िक दोनों के लिए एक महान CPM और सभी देशों की अच्छी सूची के साथ पॉपउंडर विज्ञापन हैं। आप डैशबोर्ड के अंदर अपने भुगतान का अनुरोध कर सकते हैं

आप को  Payment Payoner, Paypal, और Wire Transfer के माध्यम से  की जाती है।
मनी ट्रांसफर में आमतौर पर 24-48 घंटे लगते हैं जो बिल्कुल भी बुरा नहीं है।

11.RevContent

RevContent

Revcontent एक और बहुत अच्छा Ad Network है आप को इसमे Native Ads और साथ में अच्छा बैनर Ads मिलता है और वे आपके ब्लॉग या वेबसाइट के साथ बहुत अच्छे से मेल खाते हैं क्योंकि वे संबंधित लेखों की तरह ही दिखते हैं। Revcontent में बेहतरीन CPC हैं, जो प्रत्येक क्लिक पर 1-10 सेंट का भुगतान करती हैं और दुनिया भर के विज्ञापनदाताओं का एक सुपर वाइड नेटवर्क रखती हैं।
यदि आप एक रेफ़रल लिंक से साइन अप करते हैं, तो रेवेन्यू कॉन्ट्रैक्ट आपको अधिक राजस्व हिस्सेदारी का भुगतान करेगा

दुनिया की कुछ सबसे बड़ी वेबसाइट्स जैसे फोर्ब्स और पीसीवर्ल्ड अपनी एडसेंस कमाई से रेवेन्यू को जोड़ने के लिए Revcontent का उपयोग करते हैं। Revcontent एक ऐसा नेटवर्क है जिसे आपको निश्चित रूप से आज़माना चाहिए और अपनी कमाई को बेहतर बनाने के लिए आप इस सूची में अन्य नेटवर्क के साथ आसानी से यूज़ कर सकते हैं

12.Taboola, Google Adsense AlternativesAdsense Alternatives 2019

ये केवल आप की जानकारी के लिए है  क्योंकि इसमे Approval लेना मुश्किल ही नही बहुत मुश्किल है क्योंकि Taboola यह ऐसे Blog को Monetize करती है  जिसमे कम से कम 1 Million Page Views / Month आना चाहिए जी की बहुत से और  Beginner के लिए बहुत ही बड़ी बात होती है।

Taboola का Ad Network की जाये तो यह Ad Network Native Ads Provide करता है और साथ ही Advertisers Native Ads और Video Ads बनवाना ज्यादा पसंद करते हैं जिससे आपको Latest और High CPC Ads आसानी से मिल जाते हैं

कुछ जरुरी बाते आप के लिए यूज़ करने से पहले :-
लेकिन आप सबसे पहले Google Adsense में Approval लेने का कोशिश करे अगर आपको नही मिलता है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है हम आप की मद्दत करेगे हमारा email id :- [email protected] 

आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इसी तरह की जानकारी विडियो में प्राप्त करने के लिए हमारा YOUTUBE चंनैल Subscribe करे

adsense alternatives
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap