Backlink Kya Hai ? आज हर न्यू bloggers या website शुरु किया है या करने वाले “Backlink” की खोज करते रहते है की उनके website के लिए अधिक से अधिक “Backlink” बन सके और website की में अधिक से अधिक कमाई हो सके तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से जाने गे Backlink Kya hai?
Backlink Kya Hai ?
विषय सूचि
Backlink एक साधरण शब्दों में कहा जाये तो Backlink वह है जो किसी और की website के साथ आप की website का link जुड़ जाता है तो उसे Backlink कहते हैं.
आप की website के लिए एक रास्ता बन जाता है उस website के जरिये वहाँ से आने वाले visitor आप के website पर भी आने लगता है और आप की website की traffic बड जाती है
Backlink कितने प्रकार के होते है
1. Internal Backlink
अंतर्गत बॅकलिंक्स (internal Backlink) के लिए आप को किसी और की जरुरत नही है आप internal Backlink अपने से बना सकते है
Backlink बनाने के लिए आप की website का blog का link किसी और अपने ही किसी और blog में link करना internal Backlink कहलाता है और ये बहुत आसन भी है
2. External Backlink
External Backlink के लिए आप को किसी और के blog में अपने ब्लॉग का link को जोड़ना पड़ता है जिसे External Backlink कहते है
जिस के लिए आप को किसी और के website या blogger से मदत लेना पड़ता है तब आप का External Backlink बनता है
3. Link juice Backlink
Link juice किसी के website के लिए एक सबसे जरुरी link होती है।जिसकी मदत से आप अपनी website को Google में ranking करवा सकते है जब हम अपनी website का link किसी और का website से link करते है
हमारी website का link बहुत सारी website में link हो जाता है तब Google आसानी से आपकी पेज को rank करने लगती है और आप की link juice पास हो जाती है और आप की blog की PA (page athourity) में भी बड़ने लगती है और आप की website google में आची से rank करने लगती है
4. No Follow Backlink
No Follow Backlink की मदत से google को ये बताया जाता है की इस link को follow नही करे और इसे करने के लिए आप को HTML CODE में No Follow Tag का प्रयोग करना पड़ता है
5. Do Follow Backlink
Do Follow Backlink की मदत से google को ये बताया जाता है की इस link को follow करे और हमरे ब्लॉग को google में rank करे और इसे करने के लिए आप को HTML CODE में Do Follow Tag का प्रयोग करना पड़ता है
ये बहुत जरुरी है जिस के मदत से हमारी ब्लॉग की traffic बड जाती है और google में हमारी पोस्ट rank करने लगती है
6. High-Quality Backlink
High-Quality Backlink वह Backlink है जो किसी बड़े blog में आप की website का link जुड़ जाता है और उसके मदत से आप की blog में traffic आने लगती है उसे High-Quality Backlink कहते है
7. Low Quality Backlink
Low Quality Backlink वह Backlink है जो किसी गलत ब्लॉग या website में आप की ब्लॉग का link जुड़ जाता है और जिसके मदत से google में आप की ब्लॉग rank नही होती है
जिससे आप को किसी प्रकार कोई traffic नही आती है जिसे Low Quality Backlink कहलाती है
8. Anchor text link
Anchor text link वह link है जिसे किसी एक word में rank किया जाता है और वह google में उस word के जरिये google में first पेज में दीखता है उसे Anchor text link कहते है
9. Bad Backlink
bad Backlink वह link है जब हम अपनी ब्लॉग का link वेसे website में link कर देते है जिस का कन्टेन्ट हमरी कन्टेन्ट से नही मिलाता है तो उसे bad Backlink बन जाता है और इसे हमारी blog को किसी प्रकार का कोइ profit नही होता है bad Backlink कहलाता है
Backlink से Seo के प्रभाव
किसी भी website के लिए seo बहुत जरुरी होता है और हम Backlink के माध्यम से website की seo (search engine optimization ) में भी काफी profit होता है Backlink के बनाने से हमारी website या blog google में अच्छा से rank होता है और हमारी blog google में first पेज में आने लगती है
Backlinks बनाने के Profit
आप की website google में faster index करती है और google आप की ब्लॉग google के first पेज पे दिखता है
Organic traffic आने लगती है
आप के साईट पर बहुत सारे visitor आने लगते है और आप की बहुत सारी blog से income होने लगती है
Quality Backlinks कैसे बनाने का आसन तरीका
- सबसे बेस्ट तरीका है Comment करना यह आसन और सरल तरीका है
- website को Web directories में submit कर सकते है
- Guest Post लिख कर Backlinks बना सकते है
- Guest Post करने का आसन और best तरीका click करे
- अपने website में best articles लिख कर
किसी भी Blog या website के लिए Quality Backlinks बहुत जरुरी है
जरुर देखे :-
- Guest post Kay Hai ? Guest Post कैसे करे और कहां करे
- High Quality DA/PA Dofollow Backlinks List Sites
निष्कर्ष
हमने आपको एस पोस्ट के माध्यम से Backlinks से सम्बन्धी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने को कोशिश की है आपके लिये जरुर हेल्प फुल होगा जिससे आपको कभी मद्दत मिलेगा
आपने बैकलिंक के ऊपर बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिखा है, इससे नए ब्लॉगर को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा ! आप मेरी भी वेबसाइट पढ़ा कीजिये मैं भी आप ही के तरह कुछ न कुछ नया लिखने की कोशिस करता रहता हु !