एफिलिएट मार्केटिंग क्या है Affiliate Marketing एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है जिसके माध्यम से आप बहुत सारे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है? और Adsense से बेस्ट कैसे है ? तो चलिए हम अपने ये पोस्ट के माध्यम से Affiliate Marketing के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करते है
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? (Affiliate Marketing Kya Hai?)
विषय सूचि
Affiliate Marketing के माध्यम से ऑनलाइन Product को Promote कर के ऑनलाइन अच्छे खासे कमीशन प्राप्त कर सकते है जिसमें आप महीनों लाखो कमा सकते है किसी कंपनी के Product या Service को अपने Blog, website या social media के माघ्यम से promote करना affiliate marketing कहलाता है.
जिसके बदले में वह कंपनी उस व्यक्ति को product की mrp के अनुसार commission देती है जो 5% से लेकर 25 % तक या फिर इससे ज्यादा भी हो सकता है. यह प्रोडक्ट book selling, web hosting, cloths, electronics या फिर कुछ भी हो सकता है.जो की ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है
आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमा सकते हैं
अपने Blog से पैसे कमाना हर एक Blogger चहता है, और इसके लिए बहुत सारे मेहनत भी करता हैं | Affiliate Marketing भी उन्ही में से एक है | यह Google Adsense जैसा आसानी से पैसा नहीं कमाया जा सकता है | लेकिन इससे होने वाली कमाई की अपेक्षा इसकी कठिनता कुछ नहीं है | इससे कमाई करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Blog या Website होना जरुरी है | जिसमे आप Products को अपने Blog या Website के माध्यम से Promote कर सके | और आपका टेक्निकल समन्धि Blog है तो आप मोबाइल या इलेक्ट्रोनिक वस्तु अपने ब्लॉग में Products को Promote करे सकते है
जिसमे आप ज्यादा मेहनत भी नही करना होगा और आप का आसानी Products भी सेल भी हो जायेगा और आपको यह भी देखना होगा कि आपका अधिकतर Traffic किस Region से आता है और किस तरह की Posts में आसानी से ज्यादा Visitors आते हैं | आपको उस Region के लिए Suitable Product को अपने Blog के ज़रिये Promote करेंगे तो आपकी Affiliate Income बढ़ने के अधिक अवसर हैं
Affiliate Marketing Adsense से बेहतर कैसे है?
एफिलिएट मार्केटिंग Adsense से बेहतर कैसे है Affiliate Marketing एक ऐसा सर्विस है जिसमे आप के वेबसाइट में अगर 1 हजार Visitors आते है और उसमे से अगर उस लिंक से 10 लोग भी कुछ वस्तु ख़रीदे है तो आप 40$ से 50$ तक आप आसानी से कमा सकते है लेकिन आप Adsense का उपयोग करते है तो अगर आपके वेबसाइट में 1 हजार Visitors आते है तो आप 3$ से 5$ ही कमा सकते है तो आप ही सोचये कौन बेस्ट है
Affiliate Marketing Video Tutorial |
Affiliate Marketing सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी :-
- बहुत सारी Online Companies जैसे Flipkart, Amazon, Hostgator, ebay,sanpdeal आदि अपने Products या Services को Promote करने के लिए Affiliate Programs चलाती हैं |
- जिसमे आप को प्रोग्राम्स में ये Recommend करने वाले Bloggers को उनकी लिंक द्वारा Sale होने पर कमीशन प्रदान करती हैं |
- Affiliate Link लिंक एक Company अपने Affiliates को Sign In करने के बाद Products को Promote करने के लिए देती है | यह एक प्रकार की Tracking Link होती है जो Company को यह Information देती है कि कोई Buyer कौन से Affiliate की लिंक पर क्लिक करके उसके प्रोडक्ट तक पहुंचा है प्रोडक्ट सेल होने पर कम्पनी उस उसके कमीशन देती है
- Affliate ID भी Affliate Link के जैसी ही होती है | कुछ Online Companies Affiliate Links की जगह पर Affiliates को Affiliate ID प्रदान करती हैं जिसका प्रयोग वे Promote करने के लिए करते हैं|
जरुर देखे |
Payment Mode
Affiliate Companies जिन माध्यमों से अपने Affiliates को Payment करती हैं वे Payment Mode कहलाते हैं | ज्यादातर कंपनियां Bank, Check, Wire Transfer, Paypal और अन्य माध्यमों से Affiliates को Payment करती हैं | जो की आप को आसानी से मिल जाता है और आप को किसी तरह का परेशानी भी नही होती है जो की काफी आसन भी होता है
Commission Percentage यह सेल हुए Product के मूल्य पर निर्भर करती की Product की है और उसका कितना Percentage है क्यूकि हरेक Product पे कंपनी का अलग -अलग Commission Percentage होता है और अलग अलग कंपनियां अपने Affiliates को अलग अलग Commission Percentage प्रदान करती हैं
Top 5 Best Affiliate Marketing Website list 2020 |
|
एफिलिएट मार्केटिंग इस समय Affiliate Marketing से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है | इसमें आप किसी दूसरे Blogger को Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए Recommend करते हो और वो जुड़ जाता है तो उसकी लिंक के द्वारा हुई Sale से भी आपको कमीशन प्राप्त होता है | यह बिलकुल Multi-Level-Marketing (MLM) के अनुसार की तरह ही काम करती है
Affiliate Marketing क्या है? (Affiliate Marketing in hindi) आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हमने Affiliate Marketing के बारे में सारी आपको प्रदान की है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो उसे यूज़ करके देखे और हमे बताये आपको कैसा लगा और इस जानकारी को अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनको भी जरू लाभ मिले
Bahut achchhi janakari di apne thankyou sir g good job